spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Cooler बन जाएगा फ्रिजर जैसा! बस इन 5 टिप्स का रखें ध्यान

    Cooler Tips: गर्मी अधिक पड़ रही है देश भर में पारा 45 डिग्री के पार जा चुका है। ऐसे में घर के कूलर भी फेल हो गए हैं। लेकिन अगर हम कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो कूलर भी फ्रिजर जैसा ठंडा हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा कैसा होगा

    कूलर चलाने से पहले करना होगा यह काम

    कई बार देखने में आया है कि पुरानी होने पर मोटर खराब हो जाती है जिससे कूलर की परफॉमेंस पर असर पड़ता है। जब भी आप कूलर चलाएं तो थोड़ी देर पंप चला कर छोड़ दें। इससे घास पूरी तरह से भीग जाएगी और जब आप इसका फैन ऑन करेंगे तो ठंडी-ठंडी हवा आने लगेगी। बाकी जब नमी का मौसम होता हैं तब कूलर ठंडक नहीं देता हैं।

    पंप कब करा देना चाहिए बंद

    अगर कमरे में रखकर कूलर चला रहे हैं तो हमें पंप को कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए। कूलर कहां रखा गया है? कूलर को कभी भी बंद जगह पर नहीं रखना चाहिए। इसे हमेशा खुली जगह पर रखें ताकि यह ठंडी हवा दें। अगर आप इसे कमरे के अंदर रखेंगे तो अंदर की हवा सर्कूलेट होकर गर्म हवा फेंकेगी और ह्यूमिडिटी बढ़ जाएगी।

    घास बदलने का सही समय

    कूलर की आजकल चाइनीज घास भी आती जो सामान्य घास से थोड़ी महंगी होती है लेकिन कई साल चलती है। कूलर से ठंडी हवा आने के लिए घास के बीच में स्पेस होना बहुत जरूरी है। कई बार इसमें धूल मिट्टी जम जाती हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि कूलर की घास पुरानी हो गई है इसे चेंज कर लें। नहीं तो जेट क्लीनिंग वाले पाइप से घास को धो लें।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts