spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Crossbeats Premium Smartwatch: मार्केट में नई प्रीमियम स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें क्या है फीचर्स और कीमत

Crossbeats Premium Smartwatch: क्रॉसबीट्स की कई स्मार्टवॉच की मार्केट में एंट्री हो गई है। इस प्रीमियम स्मार्टवॉच का नाम ऑर्बिट एपेक्स (Orbit Apex Smartwatch) है जो एमलोड डिस्प्ले के साथ आ रही है। साथ ही कंपनी बैटरी लाइफ भी बेहतर होने का दावा कर रही है। इसलिए अगर इस फेस्टिव सीजन आप एक किफायती और अच्छे फीचर की वॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो Crossbeats की Orbit Apex smartwatch को भी ऑप्शन में रख सकेत हैं। लेकिन उससे पहले इस नई स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत की जानकारी तो ले लीजिए…

Crossbeats Orbit Apex Smartwatch फीचर्स

Crossbeats  की इस स्मार्टवॉच में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ 1.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है।
चार्जिंग के 30 मिनट के अंदर 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है ऐसा कंपनी का दावा है।
स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील के क्राउन बटन के साथ बनाई गई है।
इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर मिलता है।
स्मार्टवॉच में वॉयस-असिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर्स, SpO2 जैसे हेल्थ ट्रैकर्स फीचर्स हैं और 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड है।

Crossbeats Orbit Apex Smartwatch कीमत

अगर क्रॉसबीट्स ऑर्बिट एपेक्स स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो मार्केट में ये 3,999 रुपये की कीमत के साथ आती है। आप इसे क्रॉसबीट्स और अमेज़ॅन से दो कलर वैरिएंट- ब्लैक और ब्लू में खरीद सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts