spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Delhi Metro: अब व्हाट्सएप से बुक कर सकेंगे दिल्ली मैट्रो की टिकट, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

Delhi Metro: डीएमआरसी (DMRC) यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रेल यात्रियों कि लिए एक शानदार फीचर पेश किया है. इस नए फीचर की मदद से अब आप दिल्ली मैट्रो की टिकट (Delhi Metro Ticket) अपने व्हाट्सएप अकॉउंट से बुक कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार ये नई सर्विस यात्रियों के लिए मेट्रो टिकट लेने के तरीके को और आसान बनाती है. वहीं व्हाट्सएप (Whatsapp) पर कुछ क्लिक्स में आपको अपनी दिल्ली मैट्रो की टिकट मिल जाएगी.

Delhi Metro

आपको बता दें कि ये सर्विस डीएमआरसी ने मेटा और पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी के तौर पर बनाई है. वहीं आप दिल्ली मैट्रो की टिकट को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में खरीद सकते हैं. वहीं लोग अब दिल्ली एनसीआर के सभी 288 मेट्रो स्टेशनों और 12 मेट्रो लाइनों का फायदा उठा सकते हैं. इस सुविधा में गुरुग्राम रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट लाइन भी शामिल हैं.

क्या है तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली मैट्रो के टिकट को व्हाट्सऐप पर बुक करने के लिए.

  • सबसे पहले DMRC के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 को अपने स्मार्टफोन में ऐड कर लें.
  • इसके बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और इस नंबर पर “Hi” मैसेज करें. साथ ही आप यहां पर अपनी भाषा का भी चयन कर सकते हैं.
  • इसके बाद आपको ऑप्शन मेनू दिखेगा जिसमें से अपनी जरूरत का ऑप्शन चुनें यानी की “टिकट खरीदें,” “पिछली यात्रा की टिकट,” या “टिकट वापस पाएं. अब आपको अपनी यात्रा के लिए शुरुआती और आखिरी स्टेशन बताना होगा.
  • इसके बाद कितनों लोगों के लिए टिकट खरीदना है वह संख्या बतानी होगी. अब आपको अपनी पसंद की पुष्टि करें और सुरक्षित पेमेंट गेटवे पर जाकर पेमेंट करें. वहीं आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, या UPI जैसे विकल्पों का भी पेमेंट करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
  • पेमेंट सफल होने के बाद आपको व्हाट्सएप चैट में एक QR कोड टिकट मिल जाएगा. यह QR कोड को मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट करते समय AFC गेट पर स्कैन करना होगा. इस तरीके से आप अपनी दिल्ली मैट्रो की टिकट व्हाट्सऐप अकॉउंट पर ही बुक कर सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts