spot_img
Tuesday, January 13, 2026
-विज्ञापन-

More From Author

Inverter AC Vs Non Inverter AC: क्या आप जानते हैं Inverter और Non-Inverter एसी में अंतर, जानें कौन-सा है बेस्ट ऑप्शन

Inverter AC Vs Non Inverter AC: गर्मी के मौसम में हर तरफ AC और कूलर की चर्चा रहती है। कुछ लोग नया एसी खरीदने की सोच रहे होंगे जिसमें हर तरह की रिसर्च करना जरूरी हो जाता है ताकि घर के लिए एक अच्छा एसी लाया जा सके। आजकल मार्केट में इन्वर्टर एसी के बारे में भी खूब चर्चा होती है लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि आखिर इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी में फर्क क्या है। तो आपका ये डाउट हम क्लीयर कर देते हैं।

इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी में अंतर

दरअसल इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर एसी में सबसे बड़ा अंतर कंप्रेसर स्पीड है। अगर इन्वर्टर AC की बात करें तो इसमें वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है और नॉन-इन्वर्टर एसी में एक फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर है। अगर दोनों में अंतर देखें तो वेरिएबल स्पीड कम्प्रेसर ज़्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और शोर कम करते हैं। नॉन-इनवर्टर AC के मुकाबले इन्वर्टर AC ज़्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते होते हैं क्योंकि इनमें बिजली की खपत को बदला जा सकता है। मार्केट में आ रहे मॉडर्न इन्वर्टर AC एफिशिएंट रेफ्रिजरेंट्स का इस्तेमाल करते हैं जो पर्यावरण के लिए कम हानिकारक होता है।

इन्वर्टर AC बिजली बचाते हैं

  • एसी चलाने से बिजली की खपत ज्यादा होती है तो इन्वर्टर AC नॉन-इन्वर्टर की तुलना में ज़्यादा एनर्जी एफिशिएंट है। Inverter AC बिजली की 30% तक की बचत कर सकते हैं।
  • नॉन-इन्वर्टर एयर कंडीशनर की खास बात है कि इनके ON/OFF तरीके का इस्तेमाल किया जाता है और एक तय
  • तापमान रखने के लिए कंप्रेसर नियमित अंतराल पर चालू और बंद होते हैं।
  • नॉन-इनवर्टर वाले कंप्रेसर हमेशा पूरी स्पीड से नहीं चलते हैं।
  • इनवर्टर AC की लाइफ लंबी होती है हालांकि इन्वर्टर एसी की मेन्टेनेंस कॉस्ट ज़्यादा होती है।
  • नॉन-इन्वर्टर एसी की लाइफ कम होती है लेकिन मेन्टेनेंस कॉस्ट कम होती है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts