spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electric Blanket: अब ठंड़ में पाएं आराम की नींद, ये इलेक्ट्रिक ब्लैंकट 0 डिग्री में देगा गर्माहट, जानें कितनी है कीमत

    Electric Blanket: भारत में कड़ाके की ठंड़ ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. ऐसे में लोग अपने हिसाब से ठंड़ से बचने के उपाय भी निकाल रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे कंबल के बारे में जो अपने आप ही गर्म हो जाता है. जी हां दरअसल मार्केट में इलेक्ट्रिक ब्लैंकट की काफी डिमांड देखी जा रही है. ये Heated Blanket बहुत ही सॉफ्ट और कम्फर्टेबल होते हैं. वहीं इन्हें आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वहीं यह हीटर के मुकाबले काफी कम बिजली की खपत करता है. वहीं इसमें आपको सिंगल और डबल बेड साइज वाले भी ब्लैंकट मिल जाते हैं.

    Electric Blanket Expressions Electric Bed Warmer

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक शानदार इलेक्ट्रिक बेड है जो ठंडी में गर्मी देने के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है. इस हीटिंग ब्लैंकट में आपको सिंगल साइज मिलता है जिसे आप आसानी से अपने बेड पर यूज कर सकते हैं. वहीं इसमें आपको 3 हीटिंग सेट मिलता है.

    ड्युअल सेफ्टी के लिए यह Electric Bed ओवर हिट प्रोटेक्शन के साथ मौजूद है. साथ ही यह आपको करीब 12 घंटों से भी ज्यादा का ऑटो कट ऑफ कि सुविधा प्रदान करता है. मार्केट में इसकी कीमत महज 1868 रुपए रखी गई है.

    Beurer HD 75 Electric Blanket 

    इसके बाद यह इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट भी मार्केट में काफी चर्चा में बना हुआ है. यह सेफ्टी सिस्टम के साथ बाजार में मौजूद है. इसके अलावा इसमें कंपनी ने ऑटोमैटिक शट ऑफ की सुविधा भी प्रदान कराई है. यह हाई क्वालिटी वाला ब्लैंकेट ओको-टेक्स 100 प्रमाणित है. यह तापमान को अपने हिसाब से एडजस्ट करने में भी सक्षम है. इसके साथ ही मार्केट में इसकी कीमत 5900 रुपए रखी गई है.

    Bell Electric blanket For Single Bed 

    बेल का सिंगल बेड इलेक्ट्रिक ब्लैंटक है जो सिंगल साइज में मार्केट में मौजूद है. वहीं इस ब्लैंकेट में आपको 10 साल की वारंटी भी मिलती है. इसके साथ ही इसे 4.6 स्टार की रेटिंग भी प्राप्त है. ठंड़ में गर्माहट के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. यह सिंगल बेड वाला Heating Blanket 6 घंटे में सिर्फ 1 यूनिट बिजली की खपत करता है. मार्केट में इस ब्लैंकट की कीमत 1599 रुपए रखी गई है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts