spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Electricity Bill Saving Tips: महंगे बिजली बिलों ने उड़ा दी है नींद तो मीटर के पास लगा लें ये छोटी सी डिवाइस

    Electricity Bill Saving Tips: बिजली के बिल दिनोंदिन बढ़ रहे हैं तो जाहिर है कि हर कोई इससे परेशान है। अब इस समस्या से बचने के लिए कई लोग सोलर पैनल लगवाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन महंगी सोलर प्लेटों की वजह से फिलहाल हर कोई इस ऑप्शन को अडॉप्ट नहीं कर पा रहा है। अगर आप भी इस परेशानी को झेल रहे हैं तो चिंता न करें क्योंकि आज हम आपको सिर्फ 500 रुपये में आने वाली एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आपका बिजली बिल आधा हो सकता है।

    ये है बचत वाली डिवाइस

    इलेक्टिसिटी एक्सपर्टों की मानें तो इस करामाती डिवाइस का नाम Wellberg Power Saver है। इस डिवाइस की कीमत 500 रुपये से भी कम है। इस डिवाइस को आप अमेजन से खरीद सकते है। फिलहाल कंपनी अपने कंस्यूमर को 10 दिनों की रिटर्न पॉलिसी भी दे रही है यानि अगर आपको डिवाइस काम की न लगे तो आप इसे 10 दिनों के अंदर वापस भी कर सकते हैं।

    घर-दफ्तर में भी लगा सकते हैं डिवाइस

    कंपनी के मुताबिक इस डिवाइस को घर और दफ्तर में कहीं भी लगाया जा सकता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि ये दोहरा फायदा देने वाली जबरदस्त डिवाइस है जिसे लगाने से न केवल वोल्टेज फ्लक्चुएशन से मुक्ति मिल जाती है बल्कि ये बिजली के बिल को काफी हद तक घटा देता है।

    करीब 50 फीसदी तक होगी बिजली बचत

    कंपनी का दावा है कि Wellberg Power Saver डिवाइस को फिट करना बेहद आसान है। आप इसे अपने बिजली मीटर के पास में फिट करवा सकते हैं। खास बात ये है कि इसे लगाने के लिए घर की री-वायरिंग की भी जरूरत नहीं होती बल्कि आप इसे मीटर के पास लगे किसी भी सॉकेट में आसानी से फिट करवा सकते हैं। इस डिवाइस को लेकर दावा किया जा रहा है एक बार ये डिवाइस लगने के बाद घर का बिजली बिल 40 से 50 परसेंट तक कम आएगा।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts