Electronic Mosquito Killer: अक्सर देखा जाता है कि गर्मियां आते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है लेकिन आजकल तो सर्दियों के मौसम में भी मच्छरो का प्रकोप बढ़ ही जाता है ऐसे में लोग मच्छरों का खात्मा करने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनातें हैं जैसे या तो मच्छरदानी का इस्तेमाल करते हैं या फिर मॉस्किटो रेपेलेंट स्प्रे घर पर ले आते हैं। कुछ लोग ऑलआउट या फिर ओडोमोस तक का इस्तेमाल करने लगते हैं अब इनसे मच्छर रुक जरूर जाते हैं लेकिन खत्म नहीं होते हैं। ऐसे में अगर आप मच्छरों का खात्मा करना चाहते हैं और इसके लिए कम खर्च में एक डिवाइस ढूंढ रहे हैं तो समझ लीजिए कि आप की तलाश पूरी हुई क्योंकि हम आपके लिए एक इको फ्रेंडली मॉस्किटो किलर डिवाइस लेकर आए हैं। ये ना सिर्फ मच्छरों का खात्मा करता है बल्कि आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होने देता है।
जानें कौन-सा है यह डिवाइस
जिस डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो अमेजन पर मिल रहा है और ग्राहक इसे सिर्फ 689 रुपये में अपने घर ला सकते हैं। ये डिवाइस पूरी तरह से इकोफ्रैंडली है और इसका नाम है Electronic Mosquito Killer। ये डिवाइस दो यूनिट्स से मिलकर बना हुआ है जिसमें एक यूनिट लाइन का काम करता है तो वही दूसरा यूनिट सक्शन का काम करता है। इन दो यूनिट से मिलकर बने हुए इस डिवाइस की खास बात ये है कि इसमें मच्छर खुद-ब-खुद खींचे चले आते हैं और उनका हाथ खात्मा हो जाता है। ये डिवाइस इतनी तेजी के साथ काम करता है कि आपके पलक झपकने जितनी देर में ही सैकड़ों मच्छर खत्म हो जाते है।
किस तरह से करता है काम
आपको बता दें कि ये डिवाइस हर तरह के कीट पतंगों को खत्म करने के काम आता है। इस डिवाइस के पहले यूनिट में एक खास ब्लू कलर की लाइटिंग ऑफर की जाती है जो मच्छरों को अपनी तरफ खींचती है। जिससे मच्छर इस लाइटिंग का पीछा करते हुए इसके अंदर तक चले आते हैं और जैसे ही मच्छर अंदर प्रवेश करते हैं इसका दूसरा यूनिट एक्टिवेट हो जाता है।