spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Elista Smartwatch: ब्लूटूथ कॉलिंग और हेल्थ वेलनेस फीचर्स से लैस हे ये नई स्मार्टवॉच, कीमत जान मच जाएगी खलबली

Elista Smartwatch: देश में स्मार्टवॉच की काफी डिमांड देखी जा रही है. खासतौर पर स्मार्टवॉच को देश के युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि हालही में एलिस्टा (Elista) ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस घड़ी में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही कई हेल्थ वेलनेस फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है जिससे आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं.

Elista Smartwatch Features

आपको बता दें कि कंपनी ने SmartRist ई-सीरीज स्मार्टवॉच को जेन Z जनरेशन के लिए मार्केट में उतारा है. ये स्मार्टवॉच स्लीक मेटल केसिंग और वाइब्रेंट ऑलवेज ऑन कलर टच-स्क्रीन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इतना ही नहीं ये नई स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और iOS दोनों को सपोर्ट करने में सक्षम है.

इस स्मार्टवॉच की खूबियों के बारे में बात करें तो कंपनी ने ई-सीरीज के तहत तीन स्मार्टवॉच को मार्केट में उतारा है. इसमें SmartRist E-1, SmartRist E-2 और SmartRist E-4 शामिल है. वहीं इन स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

इसके अलावा यह स्मार्ट वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है जिसका मतलब है कि आप इसे बोलकर भी यूज कर सकते हैं. स्मार्टवॉच में मौसम अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल और स्टॉपवॉच, पासवर्ड लॉक, कैलकुलेटर, टॉर्च और कॉल रिकॉर्ड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.

कंपनी ने स्मार्टरिस्ट ई-1 और ई-2 में 2.01 इंच आईपीएस डिस्प्ले प्रदान कराया है. वहीं दोनों ही स्मार्टवॉच वियरेबल्स वायरलेस को सपोर्ट करती है. पॉवर की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज पर करीब 15 दिनों का बैकअप देने में सक्षम है.

इतनी है कीमत!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने एलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई-1 को ब्लैक, ब्लू और पिंक जैसे रंगों में उतारा है और इसकी कीमत 1799 रुपए रखी है.

वहीं एलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई-2 को ब्लू, पिंक और ब्लैक रंगों के साथ पेश किया गया है और कंपनी ने इसकी कीमत 1799 रुपए रखी है. अंत में एलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई-4 को ब्लैक और ग्रे रंग में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस घड़ी की कीमत महज 1299 रुपए तय की है. इस स्मार्टवॉच को आप रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से भी आसानी से खरीद सकते हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts