Emergency Led Bulb: पावर कट की प्रॉब्लम से घर में अंधेरा छा जाता है। हम परेशान हो जाते हैं इसलिए आज आपको कुछ बढ़िया इमरजेंसी एलईडी बल्ब रखने की जरूरत है जो पावर कट के बाद भी आपके कमरे को रोशनी दे सकते हैं। ये 9W Emergency Led Bulb हैं। इनके लिए कुछ भी अलग से करने की जरुरत नहीं है बल्कि नॉर्मल बल्ब होल्डर में आसानी से फिट कर सकते हैं हालांकि ये बिजली की खपत कम करते हैं। क्योंकि इनमें ड्यूरेबल बैटरी बैकअप मिल जाता है जिसे 4 घंटे तक कमरे को बढ़िया रोशनी मिल सकती है।देखें लिस्ट…
wipro B22 LED White Bulb
ये एलईडी बल्ब 9W में है जिले इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस बल्ब में रिचार्जेबल बैटरी दी जा रही है जो ऑटोमैटिक चार्ज हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये बल्ब ड्यूरेबल परफॉर्मेंस भी देती है।
Halonix Prime Rechargeable
ये एलईडी बल्ब 6500K टेम्प्रेचर वाला है जो आपको बिजली न रहने पर भी बढ़िया रोशनी दे सकता है। आपको इस बल्ब में भी इन-बिल्ट बैटरी मिलती है। आप इसे फुल चार्ज होने के बाद 4 घंटे तक चला सकते हैं तो पावर कट होने पर आपके घर में अंधेरा नहीं होगा।
Orient Electric Inverter LED Light Bulb
इस इंवर्टर एलईडी बल्ब को आप आसानी से नॉर्मल होल्डर में फिट कर सकते हैं। ये 6500K कूल डे व्हाइट लाइट के साथ मिलता है जिसे आप घर में किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।