spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Fire Bolt Supernova: हूबहू ऐप्पल वॉच अल्ट्रा की तरह दिखती है ये स्मार्टवॉच,कीमत सिर्फ 3,499 रुपये

Fire Bolt Supernova: फायर-बोल्ट ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच फायर-बोल्ट सुपरनोवा को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये एक ऐसी स्मार्टवॉच है जो कीमत और डिजाइन के मामले में Apple Watch Ultra को कड़ी चुनौती देगी क्योंकि ये बिल्कुल ऐप्पल अल्ट्रा वॉच की ही कॉपी है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन हूबहू Apple Watch Ultra जैसा है जिसे देखकर यकीनन आप भी दोनों में फर्क नहीं बता पाएंगे।

वॉच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फायर-बोल्ट सुपरनोवा में 368X448 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस वाला एक दमदार 1.78-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले लगाया गया है।

इसके स्ट्रैप की बात करें तो ये काफी स्मूद और कम्फर्टेबल है और इस वॉच का डिजाइन बेहद ही दमदार और यूनीक है।
इस स्मार्टवॉच ओरिजिनल एप्पल वॉच अल्ट्रा की तरह इसमें एक फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन दिया गया है जो बेहद ही दमदार तरीके से काम करता है।

स्मार्टवॉच में आपको एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए 123 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड, इंस्टेंट और बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, और स्पीकर, एक इनबिल्ट वॉयस असिस्टेंट, इनबिल्ट गेम्स, मल्टी वॉच फेस देखने को मिल जाते हैं। फायर-बोल्ट सुपरनोवा में एक बेहतरीन स्वास्थ्य निगरानी सूट भी शामिल है जो SPO2, हार्ट रेट, स्लीप और बाकी महत्वपूर्ण चीजों को ट्रैक करता है। IP67 वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी ऑफर की गई है।

कितनी है कीमत

अगर इस देसी वॉच की कीमत की बात करें इसकी तो कंपनी ने इसे 3,499 रुपये में लॉन्च किया है। ये वॉच देखने में बेहद ही शानदार है और जो लोग एप्पल वॉच अल्ट्रा खरीदने का बजट नहीं बना पा रहे हैं उनके लिए ये परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts