spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Fire-Boltt Smartwatches: भारत में लॉन्च हुई Fire-Boltt की 3 नई स्मार्टवॉच, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स

Fire-Boltt Smartwatches: भारतीय स्मार्टवॉच ब्रांड फायर-बोल्ट ने एक नहीं बल्कि तीन नई जबरदस्त स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। ये तीनों ही वॉच अपने आप में खास हैं जिनका नाम टैंक, राइज और एपिक प्लस हैं। इन्हे लेकर कंपनी का दावा है कि तीनों स्मार्टवॉच में कई खूबी है, तो चलिए फायर-बोल्ट की इन तीनों वॉच के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Fire-Boltt Tank के स्पेसिफिकेशन

फायर-बोल्ट टैंक को एक मजबूत बनावट के साथ तैयार किया गया है जो दरार, धूल और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ है।

इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।
इसमें 1.85 इंच का एचडी डिस्प्ले है जो 240 x 280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है।
ये IP68 वाटरप्रूफ सर्टिफिकेशन, हेल्थ फीचर्स जैसे- हार्ट रेट, स्लीप काउंट, SpO2 निगरानी और बाकी फीचर्स के साथ है।
इसमें आपको 123 स्पोर्ट्स मोड्स, स्मार्ट नोटिफिकेशन अलर्ट और वॉयस असिस्टेंट फीचर का सपोर्ट है।
इसके अलावा अलार्म, क्यूरेटेड कैमरा कंट्रोल, इनबिल्ट गेम्स और 100+ वॉच फेस हैं।
वॉच की दमदार बैटरी 7 दिनों तक और स्टैंडबाय पर 30 दिनों तक चलती है।

Fire-Boltt Tank की कीमत

बता दें कि फायर-बोल्ट टैंक तीन रंग ऑप्शन में आता है- काला, ग्रे और हरा है। इस स्मार्टवॉच में 17 दिसंबर से Amazon.in पर सेल के लिए लिस्टेड किया जाएगा। कीमत की बात करें तो 1,999 रुपये है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Fire-Boltt Rise के स्पेसिफिकेशन

फायर-बोल्ट राइज नाम की नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच में 1.85 इंच के एचडी डिस्प्ले है जो 240 x 280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ है।

इसमें 123 स्पोर्ट्स मोड और इनबिल्ट गेम्स का सपोर्ट मिलता है।
ये स्मार्टवॉच दमदार इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफ़ोन के साथ चलते-फिरते कॉल करने और रिसीव करने देती है।
राइज स्मार्टवॉच अपने रियल-टाइम हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग के साथ आपके स्वास्थ्य का ख्याल रखती है।

Fire-Boltt Rise की कीमत

फायर-बोल्ट राइज के बाकी स्मार्ट फीचर्स में रिमोट कैमरा कंट्रोल और वेदर अपडेट शामिल हैं। ये चार रंग ऑप्शन- सिल्वर, ब्लैक, ग्रे और पिंक में खरीद सकेंगे है। ये स्मार्टवॉच 17 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड कर दी जाएगी।

Fire-Boltt Epic Plus के स्पेसिफिकेशन

फायर-बोल्ट एपिक प्लस अपने नाम की तरह एपिक है। इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच के फुल-टच एचडी डिस्प्ले है। IP68 वाटर रेसिस्टेंस के साथ आने वाली इस वॉच में 120 स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ सूट में SpO2 मॉनिटरिंग,  menstrual tracking और Heart rate tracking शामिल हैं।

Fire-Boltt Epic Plus कीमत

बता दें कि फायर-बोल्ट एपिक प्लस स्मार्टवॉच के कई कलर ऑप्शन्स हैं। डिजाइन के मामले में बेहतरीन ये स्मार्टफोन सिर्फ 1,199 रुपये में खरीदी जा सकती है। फिलहाल ये स्मार्टवॉच फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts