spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Flipkart Sale: Laptop के पुराने स्टॉक के लिए फ्लिपकार्ट पर लगी सेल, मात्र 20 हज़ार में खरीदें लैपटॉप

flipkart asus laptop best deals going on: अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और आप दिवाली सेल के डिस्काउंट ऑफर इंतजार कर रहे हैं तो फिलहाल बेहतरीन लैपटॉप खरीदने के लिए आपको एक शानदार तरीका जानना होगा।  

दरअसल इस समय फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल चल रही हैं। इसी वजह से बहुत सारे प्रोडक्ट में डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन सबसे शानदार डिस्काउंट आसुस के एक लैपटॉप पर दिया जा रहा है। ये लैपटॉप आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं तो उससे पहले इस लैपटॉप के बारे में सारी जानकारी ले लें।

कीमत और डिस्काउंट

इस लैपटॉप का पूरा नाम आसुस विवोबुक 15 (2022) हैं। ये कोर आई5 10 टीएच जीईएन हैं। इस लैपटॉप की एमआरपी की बात करें तो 62,990 रूपये हैं लेकिन सेल पर ये लैपटॉप 36 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मिल रहा हैं। जिसके बाद फ्लिपकार्ट पर 39,890 रूपये में बेचा जा रहा हैं। साथ ही आपको 18,100 रूपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा हैं।

कार्ड से भुगतान में मिलेगी एक्सट्रा छूट

अगर आप इस लैपटॉप को खरीदने के लिए कोटेक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड या एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1,750 रूपये की अलग से छूट भी दी जाएगी। इस तरह आप इस लैपटॉप को दीवाली सेल में केवल 20,040 रुपए में भी खरीद सकते हैं। यदि आप लैपटॉप को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 1,364 रूपये महीने के शुरुआत ईएमआई में भी हैं।

लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

अगर इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो आपको 15.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है
स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 83 प्रतिशत है
लैपटॉप वाइड व्युइंग एंगल के साथ मिलता है
 लैपटॉप विंडो 11 सपोर्ट करता है
 इस लैपटॉप में 1टीबी एचडीडी+ 1टीबी एसएसडी तक डु्अल स्टोर डिजाइन, और फिंगर प्रिंट सेंसर दिए गए हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts