Flipkart Sale: ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने बिग बिलियन डे के बाद अब नई सेल की घोषणा कर दी है। कंपनी दिवाली के मौके पर अब Flipkart Big Diwali Sale शुरू करने वाली है। Flipkart Big Diwali Sale 11 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए कंपनी ने टीजर भी जारी किया है हालांकि, प्लस मेंबर्स के लिए ये सेल शुरू हो गई है।
कई फोन्स पर छूट
Flipkart की Big Diwali Sale के दौरान Realme, Poco और Redmi जैसे स्मार्टफोन्स को भारी छूट के साथ बेचा जाएगा। इन्हे लेकर कंपनी का दावा है कि सेल के दौरान स्मार्टफोन्स पर 45% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा और यूजर्स को बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी ऑप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं सेल के दौरान यूजर्स को ईजी EMI ऑप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही कंपनी की तरफ से मोबाइल खरीदने वालों को स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन और Flipkart Pay Later का भी ऑप्शन मिलता है। यहां आपको Apple iPhone 13, iPhone 13 mini और दूसरे आईफोन्स पर भी छूट दी जाएगी।
Samsung के प्रीमियम फोन पर भी छूट
Samsung Galaxy S22+ और Realme 9i 5G पर भी कंपनी छूट देगी ये सेल हर रोज 12 am, 8 am and 4 pm बजे एक्सक्लूसिव ऑफर लेकर आएगी। ऐसे में अगर आपने कम कीमत पर आईफोन 13 को लेने का चांस पिछली सेल में मिस कर दिया था तो इस बार ये सेल बढ़िया मौका है।
Flipkart के अलावा अभी Amazon पर भी Extra Happiness Days सेल की शुरुआत हो गई है जिसमें फोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स को बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में इन दोनों सेल में आपके पास कम कीमत पर प्रोडक्ट को खरीदने का शानदार मौका है।