- विज्ञापन -
Home Tech Foldable LED Bulb:पंखा बन जाता है ये बल्ब, कीमत भी सिर्फ 600...

Foldable LED Bulb:पंखा बन जाता है ये बल्ब, कीमत भी सिर्फ 600 रुपये; कमाल का है ये फोल्डेबल बल्ब

168

- विज्ञापन -

Foldable LED Bulb:  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई तरह के प्रोडक्ट। अगर आप अपने घर की लाइटिंग को नया रूप देना चाहते हैं तो कई प्रोडक्ट्स ट्राई कर सकते हैं। यहां आपको पंखे जैसे दिखने वाले बल्ब मिलते हैं जो अफोर्डेबल और भरोसेमंद ब्रांड के साथ आता है। ये प्रोडक्ट फोल्डिंग LED बल्ब है। यानी आप इसे फोल्ड कर सकते हैं। जानिए इस प्रोडक्ट की कीमत और डिटेल्स।

क्या हैं प्रोडक्ट

दरअसल Syska का फोल्डिंग LED Bulb आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफ लाइन स्टोर दोनों जगहों से खरीदा जा सकता है। ऐमेजॉन पर इस प्रोडक्ट को आप अफोर्डेबल प्राइस पर खरीद सकते हैं। ये प्रोडक्ट पंखे की तरह दिखाई देता है। जिसकी कीमत 580 रुपये है। 40 वॉट के इस बल्ब को आधा फोल्ड भी कर सकते हैं और पूरा फोल्ड करके किसी एलईडी बल्ब की तरह यूज कर सकते हैं। बता दे कि इस एलईडी बल्ब का डिजाइन सिर्फ पंखे जैसा है ये पंखे की तरह घूमता नहीं है।

दूसरे ऑप्शन भी हैं

इसके अलावा Philips Stellar बल्ब 579 रुपये में आता है लेकिन अगर आप इससे भी सस्ता ऑप्शन चाहते हैं तो भी आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

वैसे आपको बता दें कि किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीदने से पहले आपको कंज्यूमर्स रिव्यू जरूर पढ़ लेना चाहिए ताकि प्रोडक्ट के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके।

- विज्ञापन -