spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Geyser Commom Mistakes: नहाते समय ब्लास्ट हो सकता है गीजर, नहीं सुधारेंगे ये आदत तो जीवनभर पड़ेगा पछताना

Geyser Commom Mistakes: सर्दियां बढ़ रही है और सर्दियों में गीजर एक आम जरूरत बन गया है। सुबह-सुबह गर्म पानी से नहाने का मजा अलग ही है। ऐसे में लोग घर में गीजर लगा लेते हैं। लेकिन गीजर जितना फायदेमंद है उतना ही खतरनाक भी है क्योंकि गीजर के साथ हमें कई सावधानियां बरतनी होती हैं। और अगर हम ये सावधानियां ना बरतें तो जान का खतरा भी हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे, तो जान लीजिए।

दरअसल घर का कोई न कोई मेंबर हमेशा गीजर ऑन करके भूल जाते हैं और अगर गीजर बहुत देर तक ऑन रह जाए तो उससे गीजर में ब्लास्ट होने की संभावना होती है।जिससे किसी के साथ घटना घट सकती है।अब किसी के साथ ऐसा न हो इसलिए हम आपको इससे अवेयर कर रहे हैं।

ध्यान रखें ये बातें..

जब भी आप या घर में कोई गीजर ऑन करें तो गीजर बंद करने का समय पहले ही तय कर लें जिससे आप भूल ही न पाएं कि गीजर बंद करना। हालांकि आजकल जो गीजर आते हैं तो अपने आप ही स्विच ऑफ हो जाते हैं। लेकिन जिनके पास पुराने गीजर हैं उनमें अपने आप स्विच ऑफ का सिस्टम नहीं होता है यानि ये ऑटोमेटिक नहीं होते हैं तो ऐसे में आपको इसके लिए ध्यान रखना ही होगा कि गीजर को कब बंद करना है।

ध्यान रखें कि जब भी आप गीजर खरीदें तो कभी भी खुद से उसकी फिटिंग करने का ट्राई न करें क्योंकि अगर आप खुद से कोशिश करेंगे और तार इधर का उधर होगा तो ऐसी गलती आपको भारी पड़ सकती है। साथ ही हमेशा ISI मार्क वाला गीजर ही खरीदें।
आजकल गैस सिलेंडर का चलन काफी बढ़ गया है। इसमें ब्यूटेन और प्रोपेन नाम की गैस होती हैं जो कार्बन डाई ऑक्साइड पैदा करती है। ऐसे में अगर आप इसे अपने बाथरूम में लगा रहे हैं तो ध्यान रखें कि वहां कोई एग्जॉस्ट फैन जरूर लगा हो ताकि इससे जो भी गैस निकले वो बाथरूम में जमा न हो पाए।
सबसे जरूरी बात की गीजर बच्चों की पहुंच से दूर लगाना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों को शॉक भी लग सकता है जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts