spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Geyser Discount Offer: यहां से बेहद सस्ती कीमत में खरीदें गीजर, मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट, जानें ऑफर डिटेल्स

    Geyser Discount Offer: सर्दीयों में लोग गर्म पानी के लिए इमर्शन रॉड और गीजर जैसे डिवाइसों का काफी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि गीजर के रेट मार्केट में थोड़े ज्यादा जरुर रहते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन गीजर के बारे में जिन्हें आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं इन्हें आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट से ऑर्डर भी कर सकते हैं. दरअसल आजकल कई गीजर पर भारी डिस्कॉउंट (Affordable Geyser) चल रहा है जिसके बाद आप इन्हें काफी कम कीमत में अपने नाम कर सकते हैं.

    Geyser Discount Offer V-Guard Divino

    आपको बता दें कि यह एक 5 स्टार रेटेड गीजर (5 Star Rated Geyser) है जो 15 लीटर स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध है. वहीं इस गीजर के साथ आपको 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 3 साल की हीटिंग एलिमेंट वारंटी और 5 साल की इनर टैंक वारंटी भी मिल जाती है. इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन, प्रेशर रिलीज वैल्व जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई गई हैं. इस गीजर की कीमत 6599 रुपए तय की है. वहीं आप इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं.

    Geyser Discount Offer

    Racold Eterno Pro

    यह वाटर गीजर 25 लीटर क्षमता के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही यह रस्टप्रूफ, लो पावर कंजप्शन जैसी सुविधाओं से भी लैस है. वहीं आपको इस गीजर के साथ 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 3 साल की हीटिंग एलिमेंट वारंटी और 7 साल की इनर टैंक वारंटी मिलती है. इस गीजर को आप अमेजन से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. वहीं इसकी कीमत कंपनी ने 8999 रुपए रखी है.

    Faber Jazz

    यह गीजर मार्केट में काफी बेहतरीन गीजर माना जाता है. 15 लीटर क्षमता के साथ इस गीजर के साथ आपको 2 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 3 साल की हीटिंग एलिमेंट वारंटी और 5 साल की इनर टैंक वारंटी भी मिल जाती है. इतना ही नहीं इसमें आपको टेंप्रेचर कंट्रोल, ऑटो कट-ऑफ जैसे कई धांसू फीचर्स भी मिल जाते हैं. इस गीजर को भी आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं. वहीं इसकी कीमत 6975 रुपए तय की गई है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts