spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Godrej Hot and Cold AC: ये एक ऐसी करेगा दो काम, गर्मी में ठंडी तो सर्दी में देगा गर्म हवा का आराम

Godrej Hot and Cold AC: आमतौर पर एसी की जरूरत गर्मियों में पड़ती है लेकिन अब आप इसका इस्तेमाल सर्दियों में भी कर सकते हैं। दरअसल गोदरेज ने भारत में Hot & Cold एसी लॉन्च कर दिया है और इस एसी की खासियत है कि ये ठंड में गर्म हवा और गर्मी में ठंडी हवा देता है यानि एक पंथ दो काज करने वाला एसी है। ये एसी 1.5 टन कैपेसिटी के साथ 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें 5 इन 1 कर्नवर्टिबल टेक्नोलॉजी मिलती है और 5 अलग-अलग कूलिंग लेवल्स एडजस्टमेंट भी आते हैं।

Godrej Hot and Cold AC की कीमत

इस एसी की कीमत की बात करें तो 65,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे आप ऑफलाइन खरीद सकते हैं और जल्द ही ऑनलाइन बाजार से भी खरीद पाएंगे।

कितनी है वारंटी

इस एसी की खासियतों की बात करें तो ये 1 साल की कॉम्प्रीहेंसिव वारंटी से लैस है और 5 साल PCB वारंटी के अलावा 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी गई है।

क्या है खासियत

Godrej के इस एसी की खास बात ये है कि ये गर्मी में ठंडी हवा देता है और ठंड में गर्माहट का एहसास देता है। इस एसी को हर वेदर कंडीशन में इस्तेमाल करना आसान है। एसी का हाई टैम्प्रेचर 50 डिग्री और लो टैम्प्रेचर –7 डिग्री तक जाता है। रेफ्ररिजरेंट फ्लो एफिशिएंट के लिए इसमें ट्वीन रोटेटरी इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है।

Quick Defrost Technology से है लैस

सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये Quick Defrost Technology के साथ आता है। इसके जरिए डिफ्रॉस्ट साइकिल कम हो जाती है और आपको इसमें 5 कूलिंग लेवल्स दिए गए हैं जिन्हे आप वैदर के हिसाब से कूलिंग या टैम्प्रेचर सेट कर सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts