spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Apple vs Samsung: सैमसंग यूजर्स के लिए खुशखबरी! iphone की तरह मिलेगा ये फीचर

    Apple vs Samsung: Callifornia की tech  company Apple ने हाल ही में iPhone 14 Series लॉन्च की है। वैसे तो आईफोन 14 सीरीज में कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं लेकिन इस फोन में Satellite Conectivity का फीचर दिया गया है।Apple ने कहा है कि इस फीचर का फायदा यूजर्स को Emergency में मिलेगा और सेल्युलर सिग्नल कवरेज ना होने पर यूजर्स सैटेलाइट की मदद से सिग्नल्स भेज पाएंगे। ऐप्पल के बाद अब  Samsung भी अपने डिवाइसेज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का ऑप्शन दे सकता है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देने की प्लानिंग में है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के स्मार्टफोन्स में ये फीचर मिलेगा या नहीं अब तक इस फीचर से जुड़ी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

    ऐपल से पहले इस कंपनी ने दिया था फीचर
    चाइनीज टेक कंपनी HUWAI ने ऐपल से पहले अपने डिवाइसेज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी है। HUWAI के मेट 50 सीरीज के डिवाइसेज में यूजर्स चीन के ग्लोबल BeiDou सैटेलाइट नेटवर्क से साथ मेसेज भेज सकते हैं ।

    Emergency में काम करेगा ऐपल फीचर
    Apple iphone 14 मॉडल्स में मिलने वाली सैटेलाइट कनेक्टिविटी का इस्तेमाल यूजर्स केवल आपात स्थिति में SOS सिग्नल्स भेजने के लिए कर पाएंगे। शुरू में ये फीचर केवल अमेरिका और कनाडा में मिल रहा है।

    सेल्युलर कनेक्टिविटी ना होने पर मिलेगी मदद

    सैमसंग स्मार्टफोन्स में Satellite Conectivity फीचर कैसे काम करेगा इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।आपको बता दें लिमिटेड बैंडविद होने के चलते सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ एक मेसेज जाने में भी कई सेकेंड्स का वक्त लगता है।

    और पढ़िए – 

    खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts