spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Google: गूगल भारत में लॉन्च Play Points प्रोग्राम, जानें इसके फायदे

    Google Play Points: गूगल ने ग्लोबल रिवार्ड प्रोग्राम Google Play Points को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। इसका फायदा ये होगा कि Google Play Points के तहत यूजर्स को गूगल प्ले-स्टोर से एप, गेमिंग, मूवी और ईबुक खरीदने पर रिवार्ड मिलेंगे। Google Play Points के चार लेवल हैं जिनमें ब्रोंज, सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम शामिल हैं।

    Google play points का इस्तेमाल

    गूगल ने अपने ब्लॉग में जानकारी दी है कि इन प्वाइंट्स को गूगल प्ले-क्रेडिट के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस प्रोग्राम के लिए गूगल ने ग्लोबल गेम कंपनियों जैसे Miniclip’s 8 Ball Pool के साथ साझेजारी की है साथ ही भारत की कंपनी Gametion Ludo King  भी गूगल की साझेदारी में है इसके अलावा Truecaller और Wysa भी इसमें साझेदार हैं।

    रिवार्ड प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें?

    गूगल का ये प्रोग्राम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। तो अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर एप में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा। इसके बाद टॉप में राइट पर क्लिक कर औ Play Points पर क्लिक करें। इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने वाले यूजर्स पहले हफ्ते में पांच बार प्वाइंट्स कमा सकेंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts