spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Google Chrome: अब गूगल क्रोम में मिलेगी फुल प्राइवेसी,इस तरह खुलेगा पर्सनल टैब

Google Chrome: Google Chrome सबसे लोकप्रिय ब्राउजर्स में शामिल है। कंपनी लगातार इसमें नए फीचर्स जोड़ती रहती है। इसी बीच अब क्रोम यूजर्स को incognito टैब लॉक करने का ऑप्शन मिल रहा है। नई सेटिंग्स के साथ यूजर्स के ब्राउजर से बाहर निकलते ही पर्सनल टैब लॉक हो जाएंगे और केवल उनके फिंगरप्रिंट से ही ओपेन होंगे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल क्रोम ब्राउजर को मिले नए अपडेट के बाद अपना फोन किसी को देने पर भी वो व्यक्ति incognito टैब ओपेन नहीं कर पाएगा। वैसे गूगल क्रोम में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का विकल्प यूजर्स को साल 2020 से मिल रहा है जब कंपनी ने iOS ऐप में incognito मोड में प्राइवेसी स्क्रीन फीचर शामिल किया था। बता करें iphone की तो उसमें क्रोम यूजर्स को पहले ही टच ID या फेस ID की मदद से टैब अनलॉक करने का ऑप्शन मिलता है। इसी तरह अब ऐसा ही फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेज में भी दिया जा रहा है।

कैसे काम करेगा नया गूगल क्रोम फीचर
Android Platform पर गूगल क्रोम यूजर्स को एक ग्रे स्क्रीन दिखाई जाएगी। जिसके बीच में टैप करने पर इससे जुड़ी सेटिंग्स में बदलाव कर पाएंगे। इसी से उन्हें ‘अनलॉक incognito’ मोड का ऑप्शन भी मिलेगा। इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन करने के बाद ही टैब ओपेन होगा और उसका कंटेंट ऐक्सेस किया जा सकेगा।

फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन
बता दें कि New Google Chrome फीचर ऑप्शनल है यानी कि अपडेट मिलने के बाद ये अपने आप इनेबल नहीं होगा। क्रोम अपडेट करने के बाद यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर ‘Lock incognito tabs when you leave chrome’ पर टैप करना होगा और वे बदलाव कर पाएंगे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts