spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Google Pixel Fold: गूगल के इस फोन में मिलेगी गजब की स्टोरेज, जानें कब लॉन्च होगा फोन?

Google Pixel Fold: जल्द ही गूगल का नया फोन लॉन्च होने वाला है जो कि गीकबेंच डेटाबेस पर 12GB रैम और ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ सामने आया है। हाल ही में आई अफवाहें बताती हैं कि ये हैंडसेट छोटी स्क्रीन के साथ Pixel 7 सीरीज का फोल्डेबल वर्जन हो सकता है।

Google Pixel Fold भारत में कब होगा लॉन्च

बता दें कि फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि इसमें गूगल पिक्सल फॉल्ड उपनाम होगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की डिटेल के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं शेयर की है। हालांकि पिक्सल फोल्ड के कुछ डिजाइन रेंडर्स लीक हुए थे। जिसके बाद मई 2023 में Pixel टैबलेट के साथ लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

Google Pixel Fold के संभावित स्पेसिफिकेशन

Pixel Fold को गीकबेंच पर Google Felix के नाम से लिस्ट किया गया है।

ये 2.85GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट पर संचालित हो सकता है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
Google का हैंडसेट Android 13 पर भी काम कर सकता है।

Google Pixel Fold की कीमत

माना जाता है कि दोनों फ्रंट-फेसिंग शूटरों में 9.5MP सेंसर हैं। पिक्सल फोल्ड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है। इसकी कीमत $1,799 जो करीब 1,50,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

वैसे  पिछली रिपोर्टों की मानें तो पिक्सेल फोल्ड को फेलिक्सकोडनेम दिया गया है। Google के इस स्मार्टफोन को 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च किए जाने की चर्चा हो रही है। याद हो कि पिक्सेल फोल्ड के डिज़ाइन रेंडर कथित तौर पर हाल ही में लीक हुए थे जो इसके डिज़ाइन पर एक पूरी नज़र डालते हैं। इसमें बहुत भारीमेटल और ग्लास बॉडी मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में बेज़ेल्स के साथ एक बड़ा इनर डिस्प्ले भी दिया गया है। उम्मीद है कि फोन के इनर डिस्प्ले पर कोई होल-पंच स्लॉट या अंडर-डिस्प्ले कैमरा नहीं है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts