Havells Geyser on Discount: मौसम में ठंड बढ़ चुकी हैं और लोगों को नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत भी होने लगी है। गर्म पानी के लिए लोग गीजर लगाते हैं। लेकिन कई बार महंगे होने की वजह से नहीं भी खरीद पाते हैं या फिर अगर आपने अभी तक गीजर नहीं खरीदा है तो आपको मार्केट में एक सस्ता ऑप्शन मिल रहा है। ये Havells का 10 लीटर का वॉटर हीटर है जो आपको बेहद ही कम कीमत में मिल सकता है। Amazon पर आपको इस वॉटर हीटर पर 41परसेंट का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और अगर आप EMI पर खरीदना चाहते हैं तो 377 रुपये हर महीने EMI पर भी ले सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें दूसरे गीजर की तुलना में बिजली की खपत भी कम होगी।
Havells Monza Slim 10-Litre Storage Water Heater
इस वॉटर हीटर को 4 स्टार रेटिंग मिली है जिसकी कीमत 13,390 रुपये है लेकिन 41 फीसद डिस्काउंट के साथ 7,899 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप इसके साथ कूपन लगाकर 10 परसेंट का अलग से भी डिस्काउंट ले सकते हैं।
Havells हीटर की खासियत
हम अगर इस हीटर की खासियत की बात करें तो
इस 2000 वॉट हीटर की कैपेसिटी 10 लीटर है।
8 प्रेशर बटन मिलते हैं।
इसके जरिए 25 डिग्री से 75 डिग्री तक टैम्प्रेचर को सेट किया जा सकता है।
आपको यो हीटर सिंगल वेल्ड डिजाइन में मिलता है।
इसमें इनर कंटेनर के लिए 7 साल की वारंटी, हीटिंग एलीमेंट के लिए 4 साल की वारंटी और कॉम्प्रिहेंसिव 2 साल की वारंटी दी जा रही है।