spot_img
Saturday, November 1, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Heated Insole: सर्दियो में हीटर नहीं कमाल के हैं हीटर वाले जूते! कड़ाके की ठंड में पैरों को रखते हैं गर्म

    Heated Insole: सर्दियों के मौसम में कितना भी मौजे और जूते क्यों ना पहन लिये जाएं लेकिन फिर भी पैरों पर काफी ठंड लगती है फिर चाहे आपने कितने भी मोटे और हैवी जूते पहने हो ठंड जूतों में घुस की जाती है। पैर में कोई दिक्कत ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया गया है जो ठंड के मौसम में आपके पैरों को गर्म रख सकता है। दरअसल ये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है और मार्केट में इसकी काफी चर्चा भी चल रही है।

    कौन-सा है ये हीटींग डिवाइस

    दरअसल जिस डिवाइस के बारे में बात की जा रही है वो यूएसबी इलेक्ट्रिक हीटेड इंसोल्स कहते हैं। वैसे हर जूते में अंदर की तरफ एक इंसोल होता है लेकिन ये काफी पतला होता है और इससे ठंड नहीं रुक पाती है लेकिन जिन इंसोल्स के बारे में हम बात कर रहे हैं वो किसी हीटर की तरह गर्म हो जाते हैं। इसकी गर्माहट को आप कंट्रोल कर सकते हैं और चाहें तो अपने हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं।

    क्या है हीटींग इंसोल्स की खासियत

    अगर इनकी खासियत की बात करें तो हीटेड इंसोल्स को बनाने के लिए बेहद सॉफ्ट इलास्टिक ईवीए फोर्म का इस्तेमाल किया गया है जो ना सिर्फ आपके पैरों के लिए काफी कंफर्टेबल रहते हैं बल्कि कड़कड़ाती ठंड में आपको गर्माहट देते हैं। खास बात है कि इन्हें लगाने के बाद आप किसी भी जूते को हीटर वाले जूते बना सकते हैं। इनकी कीमत की बात करें तो अगर आप मार्केट में जाएंगे तो शायद इन्हे खरीदने के लिए 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे लेकिन अमेजन पर आप अगर इन्हें खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 1,499 ही चुकाने की जरूरत होगी। देखा जाए तो ये सोल्स बेहद ही दमदार है और सर्दियों के दौरान आपके पैरों का पूरा ख्याल भी रखेंगे।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts