spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Heating Glass: घर की खिड़कियों पर लगा लेंगे ये एक डिवाइस तो गर्म हो जाएगा घर,ब्लोअर की नहीं पडेगी जरूरत

Heating Glass: सर्दियों के मौसम में हीटर और ब्लोअर का इस्तेमाल तो आप सभी करते होंगे लेकिन इनसे हर कमरे को गर्म करवाना थोड़ा सा मुश्किल होता है क्योंकि इनकी रेंज कम होती है और इन्हें हमेशा उसी कमरे में रखना पड़ता है जहां पर आपको हीट चाहिए होती है। लेकिन सर्दी में तो आपका पूरा घर ही गर्म होना चाहिए। अब अगर आपके घर में ज्यादा कमरे हैं तो हीटर और ब्लोअर भी ज्यादा लगाने पड़ते हैं लेकिन ये काफी महंगा खर्चा पड़ता है। अगर आप कम खर्च में पूरे घर को गर्म रखना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए हीटर की जरूरत नहीं पड़ने वाली है क्योंकि हम एक ऐसा दमदार ऑप्शन बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ बिजली की कम खपत करेगा बल्कि इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसकी खास बात ये है कि ये आपके घर को पूरा दिन गर्म रखेगा और सर्दी के मौसम में भी गर्मी वाली फील देगा।

कौन सी है ये डिवाइस

दरअसल जिस ग्लास या डिवाइस के बारे में हम बात कर रहे हैं उसे असल में Electrically Heated Glass कहते हैं। विदेशों में ये काफी पॉपुलर हैं लेकिन भारत में कुछ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। भारत में ये ग्लास विदेशों की तुलना में काफी सस्ते है। इन्हें अगर आप अपने घर की हर खिड़की में लगा देते हैं तो आपके घर में ठण्ड कम हो जाती है। ये ग्लास बिजली की मदद से गर्म हो जाते हैं और फिर इनसे आप अपने घर को भी गर्म रख सकते हैं।

क्या है ग्लास की खासियत

दरअसल इस ग्लास को खास मोटाई के साथ बनाया जाता है और इसकी वजह से ठंडक इनके अंदर नहीं जा पाती है। इतना ही नहीं इस ग्लास में एक लेयर हीटेड ग्लास की होती है जो पूरे ग्लास को गर्म करता है और इसी की मदद से आपका घर ठंडक के मौसम में भी गर्म रहता है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts