spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Helmet For Air Pollution: एयर पॉल्यूशन में बेहद कारगर है ये देसी हेलमेट, कमाल के फीचर्स और कीमत कम

Helmet  For Air Pollution: बदलते मौसम में दिल्ली-NCR और आसपास के कई शहरों में पॉल्यूशन का लेवल लगातार बढ़ रहा है। कई इलाकों में AQI 600 तक पहुंच गया है। ऐसे में अपना बचाव करने के लिए लोग मास्क और घरों में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अगर आप बाइक राइड करते हैं तो सिर्फ मास्क आपका बचाव नहीं कर सकता बल्कि आपके पास दूसरा ऑप्शन बचता है हेल्मेट का।

इसलिए  बाइक राइडर्स के लिए एक देसी स्मार्टअप ने शानदार प्रोडक्ट निकाला है जो एयर प्यूरीफायर के साथ आता है। इस हेल्मेट में पूरा एयर प्यूरीफायर सेटअप लगा है।

इस देसी हेल्मेट के फीचर्स

दरअसल Shellios नाम का एक ब्रांड ऐसे हेलमेट लेकर आया है जो एयर प्यूरीफायर के साथ आते हैं। कंपनी के अनुसार इन हेलमेट में H13 Grade HEPA फील्टर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही एक ब्लोअर फैन भी लगा है जो बेहतर हवा हेलमेंट के अंदर पहुंचाने में मदद करता है।

इस हेलमेट की खास बात ये है कि इसमें अलग से पावर सप्लाई भी मिलती है जिसे आप रिचार्ज भी कर सकते हैं। हेलमेट को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि NABL सर्टिफाइड लैब टेस्ट में पाया गया है कि हेलमेट में एयर पॉल्यूशन का स्तर 80 परसेंट तक कम हो जाता है।

कीमत और कहां से खरीद सकते हैं?

आपको बता दें कि भारत में इस प्रोडक्ट को खरीदने वाले यूजर्स को 1 साल की वारंटी मिलेगी। डिवाइस को पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी दी गई हैष इस हेलमेट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 4500रुपये में खरीद सकते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts