HEPA Filter: अगर आप सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण से परेशान हैं तो जाहिर सी बात है आप एयर प्यूरीफायर खरीदने के बारे में जरूर सोच रहे होंगे या फिर खरीदने जा रहे होंगे। इसके लिए मार्केट में हर रेंज के एयर प्यूरीफायर मौजूद है लेकिन आपका बजट अगर साथ नहीं दे रहा है तो हम आपके लिए एक तगड़ा और किफायती एयर प्यूरीफायर लेकर आए हैं जिसमें आपको Hepa फिल्टर मिल जाता है ये प्रदूषण को अच्छी तरह से साफ करने में बेहतरीन माना जाता है।
कौन सा है ये एयर प्यूरीफायर
दरअसल इस प्यूरीफायर का नाम है Mi AC-M6-SC with HEPA Filter, Smart App & Voice Control Portable Room Air Purifier। जो वेबसाइट पर मौजूद है और अच्छी बात ये है कि इस डिमांडिंग सीजन में भी कंपनी इसकी कीमत पर 26 परसेंट का डिस्काउंट दे रही है। वैसे तो एयर प्यूरीफायर की कीमत 12,999 रुपये है लेकिन 26 परसेंट डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। एक अच्छे एयर प्यूरीफायर के हिसाब से ये कस्टमर्स के लिए तगड़ी डील साबित हो सकती है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो पहले इसकी खासियत के बारे में जान लें..
क्या है इस एयर प्यूरिफायर की खासियत
अगर खासियत की बात करें तो एमआई के तगड़े एयर प्यूरीफायर में आपको हेपा सेंटर देखने को मिलता है और हेपा फिल्टर के साथ इस एयर प्यूरीफायर में दो फिल्टर अलग से भी शामिल किए गए हैं। कुल मिलाकर इस एयर प्यूरीफायर से थ्री लेयर प्रोटेक्शन मिलती है। इस फिल्टर की वजह से वायरस बैक्टीरिया और स्मोक पार्टिकल्स के साथ ही पेट डेंडर और पोलन भी आपके फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाते हैं ।