spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Honor MagicBook X16: 16 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ गजब का है ये नया लैपटॉप, कीमत जान रह जाएंगे दंग

    Honor MagicBook X16: ऑनर (Honor) ने हालही में अपना एक नया लैपटॉप (Best Laptops 2024) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. वहीं इसका लुक भी काफी स्लीम है. दरअसल कंपनी ने अपना बहुप्रतिक्षित लैपटॉप Honor MagicBook X16 2024 को लॉन्च कर दिया है. वहीं इस नए लैपटॉप में कंपनी ने 42Wh की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई है जो 65W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

    Honor MagicBook X16 Specs

    आपको बता दें कि ऑनर ने अपने इस नए लैपटॉप में 16 इंच की फुल एचडी ऑनर फुलव्यू डिस्प्ले प्रदान कराई है. वहीं इस लैपटॉप में 12th Generation Intel Core i5-12450H चिपसेट प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसके अलावा इसमें आपको 16GB का RAM भी मिल जाएगा. स्टोरेज के लिए लैपटॉप में 512GB PCIe SSD दिया गया है.

    कैमरा की बात करें तो इस नए Honor MagicBook X16 लैपटॉप में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, या वीडियो मीटिंग करने के लिए 720P HD वेबकैम दिया है. कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में HDMI, USB-C हेडफोन जैक, माइक और USB-A पोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान कराई है. वहीं इसका वजन महज 1.8 किलोग्राम है.

    इतनी है कीमत!

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनर ने अपने इस नए लैपटॉप को 44,990 रुपए कि कीमत में मार्केट में लॉन्च किया है. वहीं इस लैपटॉप को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.

    वहीं अमेजन पर अभी ग्रेट रिपब्लिक डे सेल (Amazon Great Republic Day Sale 2024) चल रही है तो इस सेल में इस लैपटॉप को 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट यानी अधिकतम 3000 रुपए की छूट पर खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कोई नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ऑनर का ये नया लैपटॉप आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. साथ ही इसका स्लीक डिजाइन लोगों को काफी लुभा सकता है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts