Honor X9B: ऑनर (Honor) जल्द ही भारतीय मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 12जीबी तक रैम भी प्रदान कराया जाएगा. जी हां दरअसल कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Honor X9B को बाजार में उतार सकती है. वहीं इसमें दमदार बैटरी भी मिलने वाली है जो आपके फोन को लंबे समय तक चार्ज रखने में सक्षम होगा.
Honor X9B
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि ऑनर का नया फोन भारतीय मार्केट में 12GB रैम के साथ एंट्री ले सकता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन को कंपनी तीन रंगों में बाजार में उतार सकती है. साथ ही स्मार्टफोन को Sunrise Orange के अलावा, ब्लैक और ग्रीन कलर वेरिएंट में देखा गया है. फोन की स्टोरेज की बात करें तो डिवाइस 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. साथ ही ये आगामी स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
कितनी होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Honor X9B फोन को 8 या 9 फरवरी 2024 तक बाजार में उतार सकती है. वहीं अभी तक कंपनी ने इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 25 से 30 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनर का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है.
Honor X9B Listed on Amazon India Ahead of Launch!
🚀 Key Details:
– Teased by HTech for the Indian market.
– Expected launch date between February 8 and 9.
– Briefly appeared on Amazon India.
– Confirmed details: Sunrise Orange color, 12GB RAM, 256GB storage.
– Combo offer… pic.twitter.com/TPF0HGoNsr— Travie Tech (@TechTravie) January 29, 2024
वहीं इस स्मार्टफोन में आपको क्वालकम जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इतना ही नहीं इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को काफी पसंद आ सकता है. साथ ही इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा जो फोन की सिक्योरिटी को बढ़ाता है.