spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Huawei Enjoy 70z: 8GB RAM और तगड़ी बैटरी के साथ आया ये नया स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार से भी कम, जानें फीचर्स

    Huawei Enjoy 70z: स्मार्टफोन ब्रांड हुआवे (Huawei) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 8जीबी रैम के साथ ही 6000एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Enjoy 70z को चीन में उतार दिया है. वहीं इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

    Huawei Enjoy 70z Features

    आपको बता दें कि हुआवई एन्जॉय 70ज़ेड स्मार्टफोन में 6.75 इंच की एचडी+ डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसके अलावा यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है.

    वहीं Huawei Enjoy 70z को हारमोनीओएस 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. साथ ही ये स्मार्टफोन किरीन 710ए ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम और 128जीबी तथा 256जीबी जैसे दो स्टोरेज वैरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा है.

    अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो हुआवे ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

    पॉवर के लिए फोन में 6,000एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 22.5 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें 3.5mm Jack, Bluetooth 5.1 और USB-C जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

    Huawei Enjoy 70z Price

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन के 8GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 1099 युआन यानी करीब 12,500 रुपए रखी है. वहीं इसके 8GB RAM+256GB स्टोरेज वैरिएंट को 1299 युआन यानी 14,900 रुपए में बाजार में उतारा गया है. साथ ही फोन को कंपनी ने Galaxy Blue, Snowy White और Magical Night Black जैसे रंगों में बाजार में उतारा है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts