spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Huawei Freebuds: 26 घंटों के जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ आया ये नया ईयरबड्स, कीमत मात्र इतनी

    Huawei Freebuds: हुआवे (Huawei) ने हालही में अपना एक नया ईयरबड्स मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि ये आपको करीब 26 घंटों तक का प्लैबैक टाइम प्रदान करता है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. दरअसल कंपनी ने अपना नया ईयरबड्स (Best Earbuds 2024) Huawei FreeBuds 4E 2024 को चीनी बाजार में उतारा है.

    Huawei Freebuds

    आपको बता दें कि FreeBuds 4E 2024 में कंपनी ने 14.3 एमएम डायनामिक ड्राइवर, 40KHz फ्रिक्वेंसी और सेमी-ओपन स्टाइल डिजाइन उपलब्ध कराया है. वहीं इस ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (Active Noise Cancellation) 2.0 तकनीक का प्रयोग किया गया है जिससे आपको जबरदस्त साउंड क्वालिटी मिल जाती है. इसके साथ ही इसमें दौरान क्लियर ऑडियो के लिए तीन माइक्रोफोन के साथ ENC का फीचर भी प्रदान कराया है.

    कंपनी के अनुसार ये नया ईयरबड़्स करीब 26 घंटे तक का प्लेबैक देता है. एक्टिव नॉइज रिडक्शन चालू होने पर भी केस 17 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है वहीं, पिछले मॉडल में यह टाइम 14 घंटे का था. कनेक्टिविटी के लिए इस ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी और दो डिवाइसों से एक साथ पेयर करने की सुविधा प्रदान कराई गई है.

    कितनी है कीमत?

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Huawei FreeBuds 4E 2024 ईयरबड्स को चीन में 699 युआन यानी करीब 8,100 रुपए में उतारा गया है. वहीं इस ईयरबड्स को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नए ईयरबड्स के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे इस साल के मध्य तक भारत में भी लॉन्च कर सकती है. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश और आकर्षक है जो मार्केट में पहले से मौजूद ईयरबड्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts