spot_img
Wednesday, September 3, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया बनेगी वर्ल्ड नंबर वन टीम!आज होगा तीसरा मुकाबला

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा जिसका आयोजन मध्यप्रदेश के इंदौर में होलकर स्टेडियम में किया जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहले ही 2-0 की बढ़त बना ली है और अब आखिरी मैच को जीतकर वो क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड की टीम सम्मान बचाने के लिए उतरेगी।

क्या कहती है इंदौर की पिच ?

अगर इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो ये तेज और उछाल वाली है, जहां पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इस पिच पर सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को पस्त कर सकते हैं। हालांकि होलकर स्टेडियम की पिच बड़े-बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है और इस पिच पर टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 418 का टॉप स्कोर बनाया है। यानि साफ है कि अगर कोई भी टीम यहां विकेट रोककर खेलेगी तो वो बड़ा स्कोर आसानी से बनाने में कामयाब हो सकती है। अब तक खेले गए कुल पांच वनडे मैचों में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 3 बार जीत हासिल है।

इंदौर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा जो भारतीय टीम के लिए बेहद ही खास है और टीम का मजबूत किला भी माना जाता है जिसे कोई भी भेदने में कामयाब नहीं हो पाया है। देखा जाए तो टीम ने अब तक इस मैदान पर पांच वनडे मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम ने पांचों मैचों में जीत हासिल की है। अब इन आंकड़ों की मानें तो न्यूजीलैंड के लिए इस मैदान पर भारत को हराना काफी मुश्किल हो सकता है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी इस मैदान पर भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकी।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts