spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Infinix Smart 7: 1 महीने तक चलेगी इंफिनिक्स के इस फोन की बैटरी,कीमत 8 हजार से भी कम

    Infinix Smart 7: इंफिनिक्स ने किफायती स्मार्टफोन्स का अपना पोर्टफोलियो एक्सपैंड करते हुए Infinix Smart 7 लॉन्च कर दिया है। कंपनी के किफायती स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पहले से ही Infinix Hot 20 Play, Infinix Smart 6 HD, Infinix Hot 12 समेटकाई फ़ोन्स मौजूद हैं। कंपनी के मुताबिक उन्होंने इस फोन में बड़ा डिस्प्ले, बैटरी और बड़ी स्टोरेज ऑफर कर दिया है।

    Infinix Smart 7 फीचर्स

    फोन 6.6-इंच के HD+ डिस्प्ले और 500 निट्स के साथ आता है।

    स्मार्टफोन के रियर पर 13MP ड्यूल AI कैमरा के साथ ड्यूल फ्लैश दिया गया है।
    सेल्फी लवर्स के लिए स्मार्टफोन में 5MP कैमरा के साथ LED फ्लैश दिया गया है।
    डिजाइन के मामले में Infinix Smart 7 में वेव पैटर्न दिया गया है।
    इसी के साथ एंटी-बैक्टेरियल बैक पैनल के साथ आता है।
    फोन में Unisoc Spreadtrum SC9863A1 प्रोसेसर के साथ सिंगल 4GB रैम और 64GB वैरिएंट आता है।
    स्टोरेज की बात करें तो रैम को वर्चुअल मैमोरी के जरिये 7GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
    फोन में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
    Smart 7 में सेगमेंट की पहली 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

    Infinix Smart 7 कीमत

    Smart 7 की कीमत 7,299 है जिसकी सेल 27 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी जाएगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts