spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Infrared Heating Lamp: इस Bulb के आगे Heater भी हो जाएगा फेल! चुटकियों में ठंड को कर देगा गायब

Infrared Heating Lamp: मौसम अब पूरी तरह से बदल चुका है और अब जोरों की ठंड पड़ रही है। इस सीजन में लोग जरूरत पडने पर ही बाहर निकलते हैं और घर में भी ठंड पड़ने लगी है। ऐसे में लोग घर में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादा बिजली खपत होने के कारण हीटर का लगातार इस्तेमाल नहीं हो पाता है। क्योंकि ठंड तो सताती ही है साथ ही बिजली बिल की टेंशन भी परेशानी बढ़ा देती है। ऐसे में इंफ्रारेड बल्ब आपके काम आ सकता है, जिसे सिर्फ रोशनी के लिए ही नहीं बल्की गर्माहट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

Infrared Heating Lamp

ये इंफ्रारेड लैम्प ज्यादा पॉपुलर नहीं है या कहें कि लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इसका नाम PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp है जिसे आप अमेजन से आसानी से खरीद सकते हैं। ये बल्ब ज्यादा रोशनी तो नहीं देता है लेकिन हीट जरूर जनरेट करता है। ये सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स का इस्तेमाल करके हीट जेनरेट करता है।

PHILIPS 250W E27 230-250V इंफ्रारेड हीटींग लैंप की कीमत

PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp की कीमत कीमत की बात करें तो 999 रुपये है लेकिन अमेजन ये 849 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये बल्ब 230W का है जो अच्छी-खासी हीट पैदा करता है। इसकी इस्तेमाल आप छोटे पेट्स को आसानी से गर्म करने के लिए भी कर सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts