spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Instagram Account: इंस्टाग्राम पर करनी है अपने ‘मन की बात’, दोस्तों को बबल में दिखाएगा नया फीचर

Instagram Account: Meta की ओनरशिप वाली Social Media App Instagram में ढेरों नए फीचर्स मिलते रहते हैं, लेकिन इस Platform का Focus Multi पर ही होता है। हालांकि, अब फोटो-वीडियो के बजाय यूजर्स को उनके विचार बाकियों के साथ शेयर करने का मजेदार तरीका मिल रहा है। नए इंस्टाग्राम नोट्स फीचर के साथ वे अपने मन की बात स्टोरीज की तरह ही टेक्स्ट में बाकी दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। बता दें कि Instagram Creators को नए Monitisation Tools मिले थे और 60sec. तक की स्टोरीज शेयर करने का Option मिल रहा है। अब नया इंस्टाग्राम नोट्स फीचर चैट विंडो में सर्च बार के नीचे दोस्तों के विचार दिखाएगा और यहीं से यूजर्स अपने विचार भी सभी दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। 

यहां पर दिखेंगे नोट्स
भारत में कई Instagram यूजर्स को नया फीचर मिल रहा है, बाकी अब भी इसका इंतजार कर रहे हैं। इससे जुड़े बदलाव चैट पेज पर बाकी Massages से ऊपर दिखाए जा रहे हैं और स्टोरीज की तरह ही उन Accounts की Profile Photos दिखती हैं, जिन्होंने कोई नोट्स शेयर किए हैं। यहीं अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करने के बाद यूजर्स को 60 कैरेक्टर्स की लिमिट के साथ कोई नोट शेयर करने का Option दिया जाता है।

नोट्स की Privacy पर मिलेगा Control
Instagram Notes Feature Stories से इस मामले में अलग है कि ये 60 Characters की लिमिट के साथ केवल Text Share करने का Option देता है। स्टोरीज की तरह यूजर्स ये नहीं देख सकते कि कौन से दोस्तों ने उनका नोट पढ़ा या देखा है। हालांकि, इसकी प्राइवेसी पर पूरा नियंत्रण मिलेगा और यूजर्स तय कर सकेंगे कि वे क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट या फिर किन दोस्तों के साथ अपने नोट्स शेयर करना चाहते हैं।

 नोट्स शेयर करने का तरीका
सबसे पहले एंड्रॉयड या iOS डिवाइस में Instagram को Latest Version पर अपडेट करें और फिर बाकी के स्टेप्स फॉलो करें, 

Instagram ओपेन करने के बाद Right तरफ सबसे ऊपर दिए गए चैट बटन पर टैप करें या फिर Left तरफ स्वाइप करें।
 अब Screen पर चैट पेज दिखने लगेगा। अगर आपको नया फीचर मिल गया है तो यहीं Search Bar से नीचे नोट्स दिखेंगे। 
‘Your Note’ ऑप्शन पर टैप करने के बाद 60 कैरेक्टर्स की लिमिट में आपको कुछ लिखने का option मिल जाएगा।
अपना नोट लिखने के बाद Right तरफ सबसे ऊपर दिए गए ‘शेयर बटन’ पर टैप कर दें और आपका नोट दोस्तों के साथ शेयर हो जाएगा।
अगर आप Close Friends के साथ ही ये नोट शेयर करना चाहते हैं, तो नोट लिखने के बाद ‘Close Friends’ विकल्प पर टैप करें और इसके बाद शेयर बटन पर टैप करें। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts