spot_img
Thursday, August 21, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Instant Delivery By Blinkit: अब Mi Air Purifier 3की डिलीवरी भी करेगा Blinkit, जानें कितनी है कीमत

 Instant Delivery By Blinkit: दिल्ली एनसीआर में बदलते मौसम में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ रही है तो ऐसे में लोगों को घरों में भी एयर प्यूरीफायर की जरूरत हो रही है। इसी कड़ी में अब इंस्टैंट डिलीवरी कंपनी Blinkit ने Xiaomi इंडिया के साथ साझेदारी कर ली है। अब कंपनी दिल्ली-एनसीआर में Blinkit, Mi Air Purifier 3 की डिलीवरी करेगा। ब्लिंकइट के जरिए Mi Air Purifier 3 की डिलीवरी नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में होगी।

Mi Air Purifier 3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन

बता दें कि Mi Air Purifier 3 आपको शानदार डिजाइन के साथ मिलता है। इसके अलावा 360° ट्रिपल लेयर फिल्टर मिलता है। साथ ही बेहतर PM सेंसर दिया गया है जो कि 0.1 माइक्रोन वाले धूल के कणों को भी पकड़ने में बेहतर है। Mi Air Purifier 3 में OLED टच डिस्प्ले भी दिया है। ये एयर प्यूरीफायर 1 मिनट में 6,333 लीटर साफ हवा दे सकता है।

इसे कंट्रोल करने के लिए वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है और इसे मोबाइल एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके फिल्टर की कीमत 2,499 रुपये है जबकि Mi Air Purifier 3 की कीमत 10,499 रुपये है। राहत की बात ये है कि अब आप इस प्यूरीफायर को Blinkit से भी खरीद सकते हैं।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts