spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Iphone: नहीं काम आया ऐपल का प्लान! iPhone 14 Plus की सेल उम्मीद से कम

    Iphone: Apple ने इस साल अपनी 14-सीरीज में चार iPhone लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस सीरीज में एक नया डिवाइस जोड़ा है जो पोर्टफोलियो में पहले नहीं था। हम बात कर रहे हैं iPhone 14 Plus की। ब्रांड ने iPhone 8 Plus के बाद से कोई प्लस वेरिएंट लॉन्च नहीं किया था। वैसे ऐपल कभी भी अपने स्मार्टफोन्स के सेल्स नंबर को रिवील नहीं करता है, फिर भी सेल्स नंबर से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स हर साल सामने आ जाती हैं। हाल में एक रिपोर्ट सामने आई है कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus के मुकाबले लोगों को iPhone 14 Pro ज्यादा पसंद आ रहा है।

    इसके अलावा एक और दूसरी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि iPhone 14 Pro को लेकर लोग उत्साहितहैं लेकिन iPhone 14 सीरीज के साथ ऐसा नहीं है। ऐपल ने इस साल अपने स्मार्टफोन्स को लेकर स्ट्रैटजी में बदलाव किया था।

    नहीं चल रहा कंपनी का दांव?

    कंपनी ने Mini वर्जन को बंद करके Plus  वेरिएंट इंट्रोड्यूस किया था। इससे कंपनी को उम्मीद थी कि लोग प्रो वेरिएंट की तरह इसे भी पसंद करेंगे लेकिन iPhone 14 Plus का हाल भी iPhone 12 Mini वाला ही होता दिख रहा है।

    कंपनी ने प्लस वेरिएंट में बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ iPhone 14 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए थे। सवाल है कि कंपनी ने इतनी रिसर्च करने के बाद जब मिनी वर्जन को प्लस वेरिएंट से रिप्लेस किया था तो फिर ये फोन फेल होता क्यों दिख रहा है?

    तो इसकी वजह स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइसिंग हो सकते हैं। वैसे तो इसमें लगभग iPhone 13 और iPhone 14 में दिए गए स्पेसिफिकेशन्स ही मिलेंगे। और शायद यही वजह भी है कि लोगों के ये फोन पसंद नहीं आ रहा है।

    कितनी है कीमत?

    iPhone 14 Plus सिर्फ बैटरी और डिस्प्ले के मामले में अलग है।

    भारत में इसकी कीमत 89,990 रुपये से शुरू होती है
    प्रो वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts