spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

iPhone 14 Plus: आईफोन खरीदने पर हो सकता है भारी नुकसान! होने वाला है ये बड़ा बदलाव

iPhone 14 Plus:  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल ने कुछ ही महीने पहले iPhone 14 सीरीज लॉन्च की है जिसमें चार नए मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं। पहली बार Apple ने ‘Plus’ मॉडल को भी लॉन्च किया है। हालांकि उम्मीद के मुताबिक इस फोन की सेल नहीं हो पाई है और यही वजह है कि अब Apple iPhone 15 सीरीज की कीमत में कई बदलाव कर सकते हैं। iPhone 15 के पोर्टफोलियो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक iPhone 15 Plus की कीमत काफी कम होने वाली है। MacRumors की मानें तो Apple अपने Pro और Non-Pro iPhone की कीमत पर विचार कर सकता है। खासकर iPhone 15 को लेकर बहुत जल्द बड़ा फैसला किया जा सकता है। अब कंपनी Pro और Non-Pro मॉडल्स में अंतर करने पर काम कर रही है। साथ ही Plus मॉडल्स की कीमत में भी काफी कटौती होने वाली है।

iPhone 15 Plus को कर सकते हैं ऑर्डर

देखा जाए तो फिलहाल ऐप्पल के Plus मॉडल्स की शुरुआत USD 899 यानि करीब 75,000 से होती है। iPhone 15 Plus Models की कीमत में कटौती होने के बाद इसकी कीमत USD 799 जो करीब 66,000 रुपए हो सकती है। अब दो डिवाइस के बीच Apple डिफ्रेंस कम करने पर विचार कर रहा है और अगर ऐसा होता है तो Plus Model की सेल काफी ज्यादा हो सकती है।

इस तरह बदलाव करती है ऐप्पल

देखा जाए तो Apple समय-समय पर iPhone में बदलाव करता रहा है। सबसे पहले ये बदलाव iPhone 6 सीरीज से देखने को मिला था। इससे पहले iPhone छोटे डिस्प्ले साइज के साथ आता था लेकिन इसमें बदलाव करके डिस्प्ले साइज बड़ा कर दिया गया था। iPhone 6 Plus भी ऐसा ही स्मार्टफोन था जिसका डिस्प्ले साइज काफी बड़ा दिया गया था साथ ही इसमें Materials, Colour और Camera Functions में भी बदलाव किया गया था। ऐसे में अगर आप फिलहाल iPhone 14 Plus खरीदने की सोच रहे हैं तो iPhone 15 Plus की लॉन्चिंग तक का इंतजार करना सही रहेगा क्योंकि ऐसा करने पर आपको भारी फायदा हो सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts