iPhone 14 Pro Copy Cheapest Smartphone: ऐप्पल के आईफोन लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं हालांकि कीमत ज्यादा होने के कारण हर किसी के लिए इसे खरीदना मुमकीन नहीं है। आईफोन के लुक को पसंद करने वाले ज्यादातर कस्टमर्स को आईफोन डिजाइन के स्मार्टफोन की तलाश रहती है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आईफोन जैसे सस्ते स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी LeEco ने आईफोन 14 प्रो का हमशक्ल पेश कर दिया है।
iPhone 14 Pro जैसा दिखता है LeEco S1 Pro
दरअसल LeEco ने आईफोन 14 प्रो जैसा दिखने वाला किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है, फोन का नाम LeEco S1 Pro है। आगे और पीछे दोनों तरफ से ये स्मार्टफोन आईफोन 14 प्रो की तरह ही दिखता है। आइए इसकी कीमत और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 14 Pro की कीमत
बता दें कि आईफोन 14 प्रो जैसा फोन LeEco S1 Pro फिलहाल चीनी मार्केट में है। इसे प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन के 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 899 युआन यानी 10,897 रुपये है। फिलहाल उम्मीद भी नहीं है कि इसे चीन के अलावा कहीं और लॉन्च किया जाएगा।
LeEco S1 Pro के स्पेसिफिकेशन
LeEco S1 Pro के खासियत की अगर बात करें तो ये आईफोन 14 प्रो की तरह रही है।
फोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जो 60HZ रिफ्रेश रेट के साथ है।
इस फोन में आईफोन का डायनामिक आइलैंड जैसा नोटिफिकेशन फीचर है।
फोन के तीन वैरिएंट्स हैं जिसमें 4GB + 64GB, 6GB + 128GB और 8GB + 256GB है।
ये फोन Unisoc T7150 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है।
LeEco S1 Pro का कैमरा और बैटरी
फोन के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा,5MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो 5000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।