spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    iPhone 14 production cut: ऐप्पल ने आईफोन के इस मॉडल पर किया 7Kका डिस्काउंट, प्रोडक्शन पर भी रोक;जानें वजह

    iPhone 14 production cut: Apple ने हाल ही में अपना नया iPhone14 लॉन्च किया था और इसे बेचने के लिए तमाम ऑनलाइन सेल में लिस्ट किया गया। iPhone खरीदने की होड़ खासकर भारत में जबरदस्त रही और फैंस ने जमकर फोन की खरीदारी की। आईफोन की खरीदारी में इसके पुराने मॉडल पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट ने चार चांद लगा दिए।

    iPhone 14 के प्रोडक्शन पर रोक

    हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 14 के प्रोडक्शन पर एप्पल कंपनी ने खुद ही ब्रेक लगाया है और साथ ही साथ आईफोन 14 प्लस के प्रोडक्शन पर भी 90% से ज्यादा कटौती करने के लिए कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट किए हुए कंपनियों को आदेश दिया है। दरअसल इन सब के पीछे iPhone 14 का यूजर्स के बीच पॉपुलर नहीं होना माना जा रहा है।

    iPhone 15 होने जा रहा है शानदार

    बता दें कि iPhone का 15 Version  2 मॉडल में आने वाला है जिसमें iPhone15 Pro और iPhone 15 Ultra शामिल है। प्रो मॉडल में पूरा बॉडी स्टेन्लेस स्टील का होगा वही अल्ट्रा दर्जन पूरा टाइटेनियम का होगा।

    इस हिसाब से आईफोन पहले के मुकाबले अब तक का सबसे हल्का मॉडल लॉन्च करेगा और साथ ही इस फोन में गिरने-टूटने जैसी समस्या भी आपको नहीं मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि नए मॉडल में फ्रंट कैमरे और ज्यादा मजबूत होंगे साथ ही पिक्चर क्वालिटी भी बेहतर नजर आएगी। हालांकि इन सब फीचर्स के साथ ये फोन अब तक का सबसे महंगा आईफोन होने वाला है।

    इसलिए अगर आप आईफोन के शौकीन हैं और अबतक आपने खरीदा नहीं है लेकिन आपका प्लान है तो आप अगले मॉडल का इंतजार कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल ऐप्पल का अपना ही ऑफर चल रहा है।

    अपना ऑफर चला रहा है Apple

    वैसे आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के अलावा एप्पल ने खुद भी अपने ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एप्पल के सारे प्रोडक्ट खरीदने पर 7000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts