spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

iPhone 14 Review: क्या ये नया फोन खरीदना सही है या iPhone 13 बेस्ट है ?

iPhone 14 Review:  iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग हुई करीब एक महीना होने को आया है। सीरीज को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। iPhone 14 को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि जब iPhone 14 को iPhone 13 वाले प्रोसेसर के साथ ही लॉन्च किया गया है और कैमरा सेटअप भी पहले ही जैसा है तो नए फोन के लिए 10 हजार रुपये ज्यादा खर्च क्यों किए जाएं। इसके लिए पिछले कुछ दिनों से iPhone 14 को रिव्यू के लिए इस्तेमाल किया गया है। iPhone 14 काफी हद तक iPhone 13 की तरह है लेकिन पूरी तरह से नहीं है। iPhone 14 का कैमरा iPhone 13 से थोड़ा अलग है और iPhone 14 के साथ आपको कुछ नए और फ्लैगशिप फीचर्स भी मिलते हैं। रिव्यू के आधार पर जानते हैं कि आपको iPhone 14 खरीदना चाहिए या नहीं?

iPhone 14 की डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में iPhone 13 के मुकाबले आपको कुछ खास बदलाव तो देखने को नहीं मिलेगा हालांकि नए  में पर्पल जरूर जुड़ा है तो यदि आपको नया कलर पसंद है तो अच्छी बात है। iPhone 14 में भी 13 की तरह बैक पैनल पर ग्लास मिलता है और फ्रेम स्टेनलेस स्टील का है। 

 Phone 14 को Midnight, Blue, Starlight, purple और Product Red में खरीद जा सकेगा। 

वैसे देखा जाए तो एक साथ दोनों फोन को रख दिया जाए तो आप अंतर नहीं बता पाएंगे।

iPhone 14 Review

iPhone 14 में भी 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो कि Super Retian XDR है। Display की ब्राइटनेस 1200 निट्स है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। Display का रिफ्रेश रेट 60Hz है, हालांकि प्रो मॉडल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ HDR और ट्रू टोन ऑटोमेटिक कलर टेंपरेचर एडजस्टमेंट भी है। iPhone 14 की डिस्प्ले पहले की तरह ही काफी स्मूद है और कलर्स  के साथ टच को लेकर भी कोई समस्या नहीं है। 

iPhone 14 Review

iPhone 14 के प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन आईफोन 13 में जहां सिर्फ इमरजेंसी अलर्ट था, वहीं iPhone 14 के साथ आपको इमरजेंसी अलर्ट के साथ-साथ क्रैश डिटेक्शन भी मिलता है। इसके अलावा सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलती है फिलहाल भारत में एक्टिव नहीं है। iPhone 14  के साथ iOS 16 मिलता है जिसके साथ कई नए फीचर्स और वॉलपेपर मिलते हैं।

अगर बात क्रैंश डिटेक्शन फीचर की करें तो ये फीचर काफी जरूरी है और कई टेस्ट में iPhone 14 सीरीज का क्रैश डिटेक्शन फीचर पास भी हो चुका है। क्रैश डिटेक्शन फीचर कार का एक्सिडेंट होने पर खुद ही इमरजेंसी नंबर डायल करता है। 

iPhone 14 कैमरा

बात कैमरे की करें तो iPhone 13 की तरह ही iPhone 14 में आपको डुअल रियर कैमरा मिलता है जो कि 12MP के हैं।दूसरा लेंस भी 12 MP का Ultra Wide Angle है जिसका अपर्चर ƒ/2.4 है। फ्रंट में भी 12MP का कैमरा दिया गया है। iPhone 14 के कैमरे की तस्वीरें काफी शार्प और पंची हैं। कम रौशनी में भी कैमरा अच्छी परफॉरमेंस देता है और कलर्स भी नेचुरल रहते हैं। 
बैटरी और कनेक्टिविटी

iPhone 14 की बैटरी की करें तो iPhone 13 की बैटरी को लेकर 19 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा था, वहीं iPhone 14 के साथ 20 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा है। ऐसे में बैटरी लाइफ अच्छी कही जाएगा, हालांकि फास्ट चार्जिंग की उम्मीद आप ना ही रखें तो बेहतर होगा। हालांकि इसके साथ 20W तक की वायर चार्जिंग का सपोर्ट है लेकिन फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का वक्त लग जाता है।
 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts