spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Iphone 14 vs Oppo find X6: ओप्पो के इस फोन में मिल रहे हैं आईफोन 14 जैसे फीचर्स, जानें क्या है अलग, देखे इसकी कीमत

Iphone 14 vs Oppo find X6: चीनी कंपनी ओप्पो जल्द ही आईफोन को टक्कर देने के लिए अपने स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी इस फोन को नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। ओप्पो के इस फोन के फीचर्स आईफोन 14 से काफी बेहतर होंगे। जिसका कैमरा भी दमदार होगा। फोन के लॉन्च से पहले ही उसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी बाजार में लीक हो चुकी हैं।

Iphone को टक्कर देंगे OPPO के नए स्मार्टफोन

मिली जानकारी के मुताबिक OPPO के दो नए स्मार्टफोन Find X6 और X6Pro बाजार में टक्कर देने वाला है। कंपनी इन दोनों ही मोबाइल को साल 2023 तक बाजार में उतार सकती है इसके अलावा फोन को कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है।

OPPO X6Pro के स्पेसिफिकेशन

अगर हम ओप्पो के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो Find X6 को 1.5k Display resolution के साथ पेश किया जा सकता है तो वहीं इसके Pro model में 2k Resolution दिया जाएगा। इसके अलावा Qualcomm के नए Snapdragon 8+ Gen1 दिया जा सकता है।

साथ ही आपको कैमरा क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी। OPPO  के इन नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा हो सकता है जिसका 50 MP का मेन सेंसर, 50 MP का Telephoto Lens और 50 MP का Ultrawide Lens दिये जाने की उम्मीद है।  

अब ओप्पो के इस फोन के फीचर्स जानने के बाद सवाल है कि जब आईफोन जैसे फीचर्स कम दाम में मिल रहे हैं तो महंगा आईफोन क्यों लेना। बाकी इनके लॉन्च के बाद पता चलेगा कि आईफोन के मार्केट पर क्या असर होता है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts