spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    iPhone 15 Series: कई बदलाव के साथ लॉन्च होगी आईफोन की ये सीरीज, नहीं होगा पावर और वाल्यूम का बटन

    iPhone 15 Series: ऐप्पल आईफोन अगले साल रिलीज होने वाला है लेकिन उसमें आईफोन 14 सीरीज (iPhone 14 Series) के मुकाबले कई बदलाव आने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि वेनिला आईफोन 15 और प्रो मॉडल के बीच काफी ज्यादा अंतर देखने को मिल सकता है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि Apple iPhone 15 Pro मॉडल भौतिक क्लिक करने योग्य वॉल्यूम बटन को सॉलिड-स्टेट बटन से बदला होगा।

    TF इंटरनेशनल सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग-ची कू के अनुसार iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना Apple iPhone 7 से की जहां Apple ने क्लिक करने योग्य होम बटन को सॉलिड-स्टेट बटन से बदल दिया। ये बात कुओ ने अपने ट्वीट में कही।

    आपको बता दें कि ये उन कई बदलावों में से एक हो सकता है जिनकी भविष्यवाणी अगले साल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए की गई है। इतना ही नहीं बल्कि सॉलिड-स्टेट वॉल्यूम बटन, क्लिक की भावना को अनुकरण करने के लिए iPhone पर Taptic Engine कंपन मोटर्स पर निर्भर करेगा। इस बदलाव के कारण हर आईफोन में इस्तेमाल होने वाले टैप्टिक इंजन की संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी। फिलहाल की बात करें तो  iPhone सिर्फ एक Taptic Engine का इस्तेमाल करता है।

    इसके अलावा iPhone 15 सीरीज पर एक और अफवाह आ रही है कि ये USB टाइप-C पोर्ट के साथ आ सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts