spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    iPhone Myth: झूठी हैं आईफोन से जुड़ी ये बातें,नहीं जानते तो आज ही जान लें ये काल्पनिक बातें

    iPhone Myth: आईफोन हर किसी की पसंद है, कहीं ना कहीं ये फोन स्टेटस और लाइफस्टाइल को भी मेंटेन करता है लेकिन फोन को लेकर मार्केट में कई तरह की बातें भी होती हैं जिनमें से काफी सारी असल में सच ही नहीं हैं। अगर आप भी आईफोन को लेकर ऐसी कोई बात जानते हैं तो आज हम आपको असलियत बताने जा रहे हैं। आईफोन यूजर्स को शायद ये पसंद ना आए लेकिन जो फैक्ट्स हैं उन्हें जानना सच में जरूरी है।

    आईफोन के बारे में झूठी हैं ये बातें

    अगर आपको लगता है कि आईफोन में किसी तरह की समस्या नहीं आती है तो ये गलत है क्योंकि गिरने पर ये फोन टूटता भी है और इसमें भी बाकी स्मार्टफोंस की तरह ही वॉल्यूम से लेकर डिस्प्ले तक की दिक्कत आती रहती है। इस तरह से आईफोन भी बाकियों की तरह ही है।

    अगर आपको लगता है कि आईफोन में पूरा दिन चलने वाली बैटरी दी जाती है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कुछ ही मॉडल्स ऐसे हैं जिनमें दमदार बैटरी है जबकि इसके बाकी सभी मॉडल्स में बैटरी आम स्मार्टफोंस की तरह ही चलती है।
    अगर आपको लगता है कि आई फोन को हैक नहीं किया जा सकता है तो आप पूरी तरह से गलत है क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें आईफोन को हैकिंग का शिकार पाया जा चुका है।
    आईफोन को लेकर अगर आपको लगता है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन कैमरे के साथ आता है तो ये बात गलत है क्योंकि आई फोन में कैमरा जरूर बेहतरीन होता है लेकिन कुछ सस्ते स्मार्टफोंस में इससे भी बेहतर कैमरा दिया जाता है और कैमरा के मामले में आईफोन पहले नंबर पर नहीं आता है।

    इसके अलावा आपने ये बात भी जरूर सुनी होगी कि आईफोन इतने बेहतरीन प्रोसेसर के साथ आते हैं कि वो कभी हैंग नहीं होते हैं जो काफी हद तक सच भी है लेकिन इस बात में पूरा सच नहीं है क्योंकि आईफ़ोन भी हैंग करते हैं। हालांकि इस बात से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि एंड्राइड फोन की तुलना में आईफोन कम हैंग करता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts