spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Iphone New Feature: आईफोन में इस मॉडल में मिलेगा बड़ा बदलाव, इस लुक में धांसू नजर आएगा फोन

Iphone New Feature: आईफोन हर किसी की पहली पसंद बन चुका है। कई बार लोगों की जेब इसे खरीदने की परमिशन नहीं देती है और समय के साथ ग्राहक फोन में नए अपडेट्स की भी डिमांड करते हैं। ऐसे में आईफोन 14 सीरीज के बाद अब कंपनी ने ग्राहकों की हाई डिमांड के बाद Iphone 15 pro में बड़ा बदलाव किया है।
दरअसल जानकारी के मुताबिक एप्पल आईफोन 15 प्रो में जल्द ही सॉलिड-स्टेट बटन के बजाय फिजिकल बटन देखने को मिल सकता है। इस बात की जानकारी एप्पल विश्लेषक मिंग ची-कुओ ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

फिर दिखेगा फिजिकल बटन डिजाइन

एप्पल के विश्लेषक के मुताबिक संकेत मिले हैं कि बड़े पैमाने पर उत्पादन से पहले तकनीकी मुद्दों के कारण, दोनों हाई-एंड आईफोन 15 प्रो मॉडल जिसमें आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं। दोनों फोन में बारीकी से देखे जाने वाले सॉलिड-स्टेट बटन डिजाइन को नहीं रखा जाएगा और पारंपरिक फिजिकल बटन डिजाइन ही दिया जाएगा।

इस बदलाव से निवेशकों को फायदे की उम्मीद

इसके अलावा आपको बता दें कि नए सॉलिड-स्टेट बटन डिजाइन से आपूर्तिकर्ताओं के राजस्व और मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस तरह आईफोन 15 प्रो में ये बड़ा बदलाव एएसी टेक्नोलॉजीज के लिए भी आसान है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts