spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Iphone15 Feature Leak: अब कर लो आईफोन 15 की तैयारी, जान लें कितनी होगी इसकी कीमत, लीक हुए इस मॉडल के फीचर्स

    Iphone15 Feature Leak: कुछ दिन पहले ही iPhone 14 सीरीज लॉन्च हुई थी जिसका ऐप्पल यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब आईफोन 14 छोड़ दीजिए क्योंकि अब लोग iPhone 15 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ फोन की लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है तो दूसरी तरफ इसके लीक्स सामने आना शुरू हो गए हैं। दरअसल अपकमिंग आईफोन 15 सीरीज में शामिल iPhone 15 Ultra के फीचर्स इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं। इसकी जानकारी इंडस्ट्री के इंटरनल सोर्स LeaksApplePro ने ट्वीट के माध्यम से दी है। हालांकि इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि कीमत के मामले में डिवाइस कैसा हो सकता है।

    क्या हो सकती है कीमत?

    बता दें कि Apple iPhone 14 Pro Max का टॉप-एंड मॉडल यानी 1TB स्टोरेज मॉडल भारत में 1,89,900 रुपये की कीमत के साथ आता है। इसी को लेकर कहा गया है कि आईफोन 15 अल्ट्रा की कीमत आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें कि आईफोन 15 सीरीज के तहत iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Plus जैसे मॉडल हो सकते हैं।

    ये हो सकते हैं iPhone 15 Ultra के फीचर

    iPhone 15 Ultra में आपको प्रीमियम टाइटेनियम बॉडी मिलने की संभावना है।
    टाइटेनियम न सिर्फ अपकमिंग ऐप्पल आईफोन 15 अल्ट्रा को प्रीमियम फील देगा बल्कि स्टील की तुलना में हल्का, मजबूत और स्क्रैच रेसिस्टेंट भी बनाएगा।
    अनुमान है कि स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरे के साथ आता है जो आईफोन में पहली बार देखने को मिल सकता है।
    हाल ही में आईफोन्स के लिए USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट अपनाने की घोषणा की गई है तो उम्मीद है कि USB-C को iPhone 15 सीरीज वाले iPhone में पेश किया जा सकता है।

    5G होंगे अपकमिंग iPhone

    एक रिपोर्ट की मानें तो बाकी अपग्रेड में Apple iPhone 15 सीरीज़ में कंपनी के इन-हाउस 5G मॉडेम की सुविधा होने की उम्मीद थी लेकिन अब साफ हो चुका है कि अगली जनरेशन के ज्यादातर आईफोन के लिए 5G मॉडम की पेशकश रखेगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts