iQoo 11 5G and iQoo Neo 7 SE: आईकू 11 5जी बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है जिसके लिए कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने एक इवेंट में 8 दिसंबर को लॉन्च करेगी हालांकि इससे पहले फोन 2 दिसंबर को लॉन्च होने वाला था। लेकिन फोन के लॉन्चिंग इवेंट को टाल दिया गया था। अब बताया जा रहा है कि आईकू 11 5जी के साथ आईकू निओ 7 एसई भी 8 दिसंबर को लॉन्च हो सकता है। चलिए जान लें दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ।
iQoo 11 5G and iQoo Neo 7 SE Launch तारीख
बता दं कि आईकू इंडोनेशिया इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट के मुताबिक कंपनी का लॉन्च इवेंट 8 दिसंबर को होगा। इस दौरान आईकू 11 5जी के साथ आईकू निओ 7 एसई स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।
iQoo 11 5G के स्पेसिफिकेशन
आईकू 11 5जी को लेकर कंपनी ने पहले जानकारी की थी कि इसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा।
फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज भी मिलेगा।
8GB और 12GB तक रैम हो सकता है जबकि, 256GB और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।
लीक जानकारी के मुताबिक आईकू 11 5जी में E6 AMOLED डिस्प्ले होगा।
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका मेन 50MP, अल्ट्रा-वाइड लेंस 13MP और टेलीफोटो यूनिट 12MP होगा।
फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
iQoo Neo 7 SE के स्पेसिफिकेशन
आईकू निओ 7 एसई के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC का प्रोसेसर दिया जाएगा।
इसमें AMOLED डिस्प्ले हो सकता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ होगा।
फोन 12GB तक रैम के साथ मिल सकता है।
फोन में 5000mAh तक की बैटरी होने की उम्मीद है।
वैसे देखा जाए तो फिलहाल कंपनी की तरफ से आईकू निओ 7 एसई को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है बल्कि ये सारी जानकारी लीक के जरिए ही पता लग सकी है।