spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    iQOO Neo 9 Pro: 24GB तक रैम के साथ आया ये नया स्मार्टफोन, मिलता है पॉवरफुल प्रोसेसर, जानें कीमत

    iQOO Neo 9 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आईकू (iQOO) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने एक पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ ही 24जीबी तक का रैम सपोर्ट दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया हुआ है जो देश के युवाओं को खासतौर पर पसंद आने वाला है.

    iQOO Neo 9 Pro Specifications

    आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया हुआ है. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. आईकू ने इसमें 12GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज प्रदान कराई है.

    कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन मे 5160mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में उतारा है. इसमें 8GB रैम और 12GB रैम शामिल है.

    वहीं इंटरनल स्टोरेज के मामले में डिवाइस 256 जीबी का सपोर्ट है. इतना ही नहीं इसके 8GB मॉडल में 8GB और 12 वैरियंट में 12जीबी एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलेगा. इसकी मदद से स्मार्टफोन की रैम बढ़कर 24 जीबी तक हो जाती है. इस स्मार्टफोन के कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट की सुविधा भी है.

    वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में आईपी54 रेटिंग, डुअल सिम 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं.

    क्या है कीमत?

    आपकी जानकारी केलिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 34,999 हजार रुपए रखी है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आईकू का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है. वहीं इसका लुक भी काफी आकर्षक है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts