spot_img
Monday, November 3, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    iQOO Neo 9 Pro: 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगी सुपर कम्प्युटिंग चिप, इस दिन से शुरू होगी इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग

    iQOO Neo 9 Pro: आईकू (iQOO) भारतीय मार्केट में अपना एक नया और बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार आईकू 22 फरवरी 2024 को अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च करने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग 8 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली है. इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी बुक कर सकते हैं.

    iQOO Neo 9 Pro Specifications

    आपको बता दें कि माना जा रहा है कि iQOO Neo 9 Pro में पंच होल डिजाइन मिलेगा. साथ ही इसमें एक 6.7 इंच की फ्लैट AMOLED LTPO डिस्प्ले प्रदान कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी.

    माना जा रहा है कि इस आगामी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के सोनी IMX920 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस उपलब्ध कराया जा सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.

    इसके अलावा iQOO Neo 9 Pro ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा. वहीं इस स्मार्टफोन में iQOO Q1 सुपर कम्प्युटिंग चिप भी मिलेगी जो गेमिंग एक्पीरियंस को बेहतर बनाएगी.

    इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 8GB RAM+256GB और 12GB RAM+256GB जैसे दो स्टोरेज वैरिएंट्स के साथ मार्केट मे दस्तक देगा. पॉवर के लिए इस फोन में 5,160mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है जो 120W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

    क्या होगी कीमत?

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 40 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में लॉन्च कर सकती है. वहीं इस फोन को Fiery Red और Conqueror Black जैसे दो रंगों में बाजार में पेश किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आईकू का आने वाला ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकता है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts