spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Jio 5G: रेडमी और शाओमी यूजर्स की खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना जब सस्ते फोन्स पर मिलेंगे Jio 5G नेटवर्क

    Jio 5G: नए साल की शुरुआत हो गई है और ये साल Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खुशियों की बहार लेकर आया है। दरअसल इन यूजर्स को Jio 5G रेडी सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है यानि Xiaomi और Redmi यूजर्स Jio 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

    इस सर्विस का लाभ लेने के लिए बस यूजर्स को अपने स्मार्टफोन को अपडेट करना पड़ेगा उसके बाद ये सर्विस इस्तेमाल की जा सकती है जो बेहद ही दमदार है।

    आपको करना होगा ये काम

    अगर आप भी Xiaomi या Redmi स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको बता दें कि कौन से स्मार्टफोन पर ये सर्विस मिल जाएगी। इस लिस्ट में जो फोन हैं ये रही लिस्ट…

    Redmi Note 10T 5G

    Mi 11X 5G

    Mi 11X Pro 5G

    Redmi K50i 5G

    Xiaomi 11 Lite NE 5G

    Redmi Note 11T 5G

    Redmi 11 Prime 5G

    Mi 11 Ultra 5G

    Xiaomi 12 Pro 5G

    Xiaomi 11T Pro 5G

    Redmi Note 11 Pro+ 5G

    Xiaomi 11i 5G

    Xiaomi 11i HyperCharge 5G

    अगर Xiaomi और Redmi यूजर्स सॉफ्टवेयर अपडेट कर लेंगे तो अपने स्मार्टफोन पर Jio 5G सर्विस इस्तेमाल कर पाएंगे।आपको बता दें कि दोनों कंपनियों के साथ आने से अब Xiaomi और Redmi स्मार्टफोन्स Jio 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाएगा। खास बता है कि ये उन स्मार्टफोन्स पर भी मिलेगा जिनकी कीमत कम है।

    गौरतलब है कि Xiaomi ने Reliance Jio True 5G के साथ हाथ मिलाया है जिसकी चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब दोनों कंपनियों ने स्मार्टफोन यूजर्स को 5G सर्विस देने के लिए ये कदम उठाया है जिसका फायदा लाखों की संख्या में यूजर्स को मिलने वाला है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts