spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Jio Bharat B2: बजट रेंज में दस्तक देगा जियो का नया मोबाइल, जानें किन खूबियों से होगा लैस

    Jio Bharat B2: देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) जल्द ही अपना एक नया फोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको बता दें कि कंपनी पहले भी अपने कुछ फोन्स को बाजार में उतार चुकी है जिसे अच्छा रिस्पांस भी मिला है. वहीं कंपनी का पिछला फोन बुजुर्गों के लिए तैयार किया गया था. अब माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपना एक नया (Budget Phone) फोन Jio Bharat B2 को बाजार में पेश कर सकती है.

    Jio Bharat B2

    आपको बता दें कि इस फोन को हालही में BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स की साइट स्पॉट किया गया है. इसके साथ ही रिलायंस जियो का ये फोन Jio Bharat B1 का लेटेस्ट वर्जन होने वाला है. जियो का सबसे सस्ता फोन Jio Bharat B1 देश में पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था. ये फोन में 4G कनेक्टिविटी दी गई है. वहीं इसमें यूपीआई पेमेंट का भी फीचर दिया गया है.

    क्या होंगे फीचर्स

    अब माना जा रहा है कि Jio Bharat B2 में कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस आगामी फोन में 2.4 Inch QVGA रेक्टेंगुलर डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है. साथ ही इस फोन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4G नेटवर्क, वाईफाई और यूएसबी कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी. साथ ही इस फोन में नैनो सिम कार्ड लगाने का भी ऑप्शन मिलेगा.

    पॉवर की बात करें तो जियो के आने वाले इस फोन में 2000mAh की बैटरी मिल सकती है. इस बैटरी की मदद से ये फोन करीब 7 दिनों तक कार्य करने में सक्षम होगा. साथ ही ये शानदार रियर कैमरा यूनिट दिया जाएगा. वहीं इस फोन में Jio Cinema और Jio Saavn पहले से ही इंस्टॉल मिलेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस आगामी फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts